Move to Jagran APP

बिहार में ऑनलाइन Fraud के 6 हॉट स्पॉट जिले; EOU ने 58 को दबोचा, पटना के फर्जी कॉल सेंटर से 9 युवतियां गिरफ्तार

Bihar Cyber Crime बिहार में साइबर क्राइम के मामले बढ़ने के साथ प्रशासन की सख्ती भी बढ़ गई है। इसका ही नतीजा है कि प्रदेश के 6 जिलों में साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई ने अलग-अलग मामलों में 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं पटना में फर्जी सेंटर का भी भंडाफोड़ हुआ है।

By Rajat Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Tue, 25 Jun 2024 08:21 PM (IST)
Hero Image
बिहार में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने चलाया अभियान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, पटना। Cyber Crime: ऑनलाइन शॉपिंग और कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह जिलों से 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें गोपालगंज से सर्वाधिक 18, नवादा से 15, पटना से 13, सारण से छह और नालंदा व शेखपुरा से तीन-तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।

साइबर अपराधियों के पास क्या-क्या मिला?

इनके पास से 125 मोबाइल, 75 एटीएम कार्ड (ATM Card), दो विदेशी समेत 179 सिम कार्ड (Sim Card), 45 बैंक पासबुक (Bank Passbook), 31 चेकबुक, नौ कंप्यूटर सिस्टम, तीन लैपटाप, राउटर, पासपोर्ट, कस्टमर डाटा शीट और 95 हजार नकद आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य उपकरण आदि बरामद किए गए हैं।

ईओयू के अनुसार, साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान 'साइबर प्रहार' शुरू किया गया है।

इन जिलों में चला अभियान

पहले चरण में साइबर अपराध (Cyber Crime) के हॉट स्पॉट छह जिलों नवादा, पटना, शेखपुरा, नालंदा, सारण और गोपालगंज में 13 से 23 जून तक विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान 14 कांड दर्ज करते हुए कुल 58 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।

बिहार पुलिस। (फोटो- जागरण)

पटना में फर्जी कॉल सेंटर, नवादा में छूट का प्रलोभन देकर ठगी

पटना में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) का खुलासा किया गया है। इसमें संलिप्त नौ युवतियों की गिरफ्तारी हुई है।

साइबर ठग (Cyber Thug) ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के नाम पर आम लोगों को रुपयों का प्रलोभन देकर उनके आधार और पैनकार्ड की जानकारी ले लेते थे।

इसके बाद मोबाइल में एनी डेस्क ऐप अपलोड कराकर बैंक खाते से रुपये उड़ा लेते थे। नवादा में फ्लिपकार्ट से सामान का ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को छूट देने के नाम पर ठगने का मामला भी प्रकाश में आया है।

पार्सल के लिए ऑनलाइन भुगतान के नाम पर भी ठगी

इसमें ग्राहकों को कॉल कर पार्सल के लिए ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) करने के नाम पर ठगी की जा रही थी, इस मामले में 10 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।

इसके अलावा विभिन्न कंपनियों और बैंकों के कस्टमर केयर से मिलते-जुलते नंबर इस्तेमाल कर ठगी करने वाले चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के विरुद्ध 570 शिकायतें दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ 70 बिहार में हैं।

यह भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े महिला को मारी गोली; वारदात के बाद सभी फरार

Bihar News: पुरानी दुश्मनी में युवक को ठोकर मारने के बाद लौटकर रौंद डाला, छाती और पेट पर चढ़ाई बाइक; मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।