Move to Jagran APP

PM SHRI School: इस जिले के 607 स्कूल बनेंगे राष्ट्रीय स्तर के, 'पीएम श्री' योजना का मिलेगा लाभ

PM Shri School Scheme जिला शिक्षा शिक्षा कार्यालय के अनुसार जिन स्कूलों को योजना में शामिल किया जाना है उनकी अद्यतन स्थिति पीएम श्री पोर्टल पर अपलोड करना है। जिला शिक्षा कार्यालय ने सूची में शामिल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे 12 मई 2024 तक सभी पीएम श्री पोर्टल पर स्कूल की जानकारी अपलोड करेंगे।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 10 May 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
इस जिले के 607 स्कूल बनेंगे राष्ट्रीय स्तर के, 'पीएम श्री' योजना का मिलेगा लाभ
जागरण संवाददाता, पटना। 'पीएम श्री' योजना के तहत जिले के प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक को राष्ट्रीय स्तर के स्कूल बनाने की कवायद तेज हो गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जिले के 607 स्कूलों का चयन किया गया है।

जिला शिक्षा शिक्षा कार्यालय के अनुसार, जिन स्कूलों को योजना में शामिल किया जाना है उनकी अद्यतन स्थिति 'पीएम श्री' पोर्टल पर अपलोड करना है। जिला शिक्षा कार्यालय ने सूची में शामिल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे 12 मई 2024 तक सभी 'पीएम श्री' पोर्टल पर स्कूल की जानकारी अपलोड करेंगे।

इसके बाद विद्यालयों सत्यापन जिला स्तर किया जाएगा। अब तक 607 में 214 स्कूलों ने पोर्टल पर आवेदन किया है। इनमें 43 स्कूलों के आवेदन का सत्यापन हो चुका है।

'पीएम श्री ' विद्यालयों की विशेषताएं

  • नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 'पीएम श्री' विद्यालयों के अंतर्गत शिक्षा में उच्च गुणवत्ता प्रदान करना है। जहां पर बच्चों को उनकी दक्षता के अनुरूप शिक्षण कार्य किया जा सके।
  • यह विद्यालय उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व बेहतर शैक्षणिक परिवेश के साथ अपने क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए भी आदर्श विद्यालय के रूप में परिभाषित होंगे।
  • इन विद्यालयों को हरित ऊर्जा से परिपूर्ण विद्यालयों के रूप में उच्चकृत किया जाएगा। जैसे यहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा, ठोस व द्रव्य अपशिष्ट, जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त आदि अवधारणाओं को विकसित किया जाएगा।
  • ये विद्यालय तमाम आधुनिक सुविधाओं जैसे -कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, गणित लैब, समृद्ध पुस्तकालय आदि से सुसज्जित किए जाएंगे।
  • इन विद्यालयों में प्रयोगात्मक, समेकित, खेल आधारित, खोज आधारित, जिज्ञासा आधारित शिक्षण कार्य किए जाएंगे।
  • यहां प्रत्येक विद्यार्थी के कक्षा के अनुरूप दक्षताओं के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • इन विद्यालयों के बच्चों के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि बच्चों के क्षमता संवर्द्धन के साथ-साथ रोजगार परक संभावनाओं के लिए किया जा सके।
  • इन विद्यालयों के लिए विद्यालय गुणवत्ता एवं मूल्यांकन फ्रेमवर्क भी विकसित किया जाएगा, जिसके माध्यम से बच्चे की दक्षता एवं शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सके।

जो स्कूल ' पीएम श्री ' योजना के अंतर्गत आएंगे उनको शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस पर होने वाले सभी खर्च भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्र में जिन स्कूलों के नाम सूची में शामिल हैं वे समय रहते जानकारी 'पीएम श्री' पोर्टल पर अपलोड कर दें। - संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! अब पढ़ाई के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर अनिवार्य, रुकेगा फर्जीवाड़ा

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: समस्तीपुर में 'अपनों' से लड़ाई, नीतीश कुमार के दो मंत्रियों की संतानें आमने-सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।