Patna School Closed: पटना जिले के 76 स्कूलों को बंद करने का आदेश, ये बड़ी वजह आई सामने
Patna Flood News पटना जिले के दियारा क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण पानी फैलने लगा है जिससे 76 स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। बेगूसराय में भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है जिससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna School Closed: गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से पटना जिला के दियारा क्षेत्र में एक बार फिर पानी फैलने लगा है। नदी में पानी की रफ्तार भी काफी तेज है। इसको देखते हुए डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने प्रभावित क्षेत्र के 76 स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
ये स्कूल अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, सदर, दानापुर, फतुहा, मनेर और मोकामा प्रखंडों में स्थित हैं। डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।
बेगूसराय में बढ़ा नदियों का जलस्तर
बछवाड़ा प्रखंड की चमथा पंचायत-एक, तीन, विशनपुर एवं दादुपुर के क्षेत्र में गंगा के जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। लगभग डेढ़ महीने में चौथी बार जलस्तर बढ़ने के से पुन: जनजीवन प्रभावित होने लगा है। गंगा नदी में आई बाढ़ से पहले ही किसानों के कठिन परिश्रम से लगाई गई फसलें आदि को बर्बाद हो चुकी है।गंगा के तटवर्ती इलाके में अधिकांश घर पानी से चारों ओर घिर चुका हैं। चमथा पंचायत तीन में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिरैयाटोक दक्षिणी भाग के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे किसी तरह पानी भरे रास्ते से होकर विद्यालय तक पहुंच रहे हैं।
यह स्कूली बच्चों के लिए जोखिम भरा है। बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोगों को एक बार फिर बाढ़ का खतरा सताने लगा है।
ये भी पढ़ेंChhapra Flood: छपरा शहर के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, मचा हड़कंप; डराने वाली तस्वीरें आईं सामने
Paschim Champaran News: पश्चिमी चंपारण में दिल दहलाने वाली घटना, रील्स के चक्कर में तीन छात्र नदी में डूबे; दो की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।