Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान से पटना पहुंचा 90 सिख श्रद्धालुओं का जत्‍था, कहा-दोनों मुल्‍कों के लोगों में एक-दूसरे के लिए प्‍यार

पाकिस्‍तान के सिख श्रद्धालुओं का जत्‍था पटना पहुंचा। यहां पहुंचकर उनलोगों ने गुरु गोविंद सिंह के दरबार में मत्‍था टेका। कहा कि पाकिस्तान को जिस नजरिये से देखा जाता वैसी कोई बात नहीं। दोनों मुल्क के लोगों के दिनों में एक-दूसरे के लिए प्यार है।

By JagranEdited By: Vyas ChandraUpdated: Thu, 29 Sep 2022 09:15 AM (IST)
Hero Image
पटना पहुंचे पाकिस्‍तान के सिख श्रद्धालु। जागरण
पटना सिटी, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान के पेशावर सिंध स्थित ननकाना साहिब से श्री गुरु रामदास सिंह सभा के प्रधान जत्थेदार रहे प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 49 श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा। ननकाना साहिब से ही सरदार गुरजी सिंह पेशावर के नेतृत्व में 41 श्रद्धालुओं जत्था भी तख्त साहिब पहुंचा। पड़ोसी मुल्क से आए कुल 90 सिख संगत ने दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थल में मत्था टेक आशीष लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जिस नजरिये से देखा जाता है वैसी कोई बात नहीं है। दोनों मुल्कों के लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार है।

गुरुओं के जीवन दर्शन से परिचित हों लोग

द्धालुओं ने कहा कि भारत व पाकिस्तान में रहने वाले सिख कौम के लोग गुरुओं के जीवन दर्शन से परिचित हो, गुरु महाराज के संदेश व मार्गदर्शन पर चलें, यहीं कामना है। जत्था को प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, सचिव हरवंश सिंह और सदस्य गुरविंदर सिंह ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। सिख जत्था ने पटना सिटी के प्रमुख गुरुद्वारों में गुरु का बाग, बाललीला गुरुद्वारा, कंगन घाट गुरुद्वारा, गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा और सोनार टोली गुरुद्वारा का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पटना साहिब से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

पाकिस्‍तान में है गुरु नानक देव की जन्‍मस्‍थली 

बता दें कि सिखों के पहले गुरु नानकदेव जी के नाम पर पाकिस्‍तान में ननकाना साहिब है। यहीं पर उनका जन्‍म हुआ था। यह लाहौर से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर पंजाब प्रांत में है। सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्‍या में हर वर्ष यहां पहुंचकर मत्‍था टेकते हैं।  गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह के अवसर पर 12 नवंबर 2019 को करतारपुर का‍रिडोर का निर्माण कराया गया था। यह पा‍किस्‍तान के नारोवाल जिले में स्‍थ‍ित दरबार साहब गुरुद्वारा को भारत के पंजाब राज्‍य में स्‍थ‍ित गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा के बीच बना है। हर वर्ष यहां भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।