पटना में 12 साल की बच्ची पर 'मालकिन' का जुल्म... बेलन से पीटा, जगह-जगह जलाया; बुरी हालत में मिली नाबालिग
मालकिन की अमानवीय प्रताड़ना के बाद अपार्टमेंट के फ्लैट में कैद कर रखी गई 12 वर्ष की बच्ची रविवार को आगंतुकों को आया देख आंख बचाकर भाग निकली। थोड़ी ही दूर पर एक अर्द्धनिर्मित मकान की ओट में छुप गई। उधर मालकिन ने उसे घर में नहीं देखा तो आगंतुक दो युवतियों व एक युवक को आसपास ढूंढने भेजा। इनकी नजर पड़ी तो वे लोग उसे वापस ले जाने लगे।
By Brij Bihari MishraEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 11 Sep 2023 03:12 AM (IST)
संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना): मालकिन की अमानवीय प्रताड़ना के बाद अपार्टमेंट के फ्लैट में कैद कर रखी गई 12 वर्ष की बच्ची रविवार को आगंतुकों को आया देख आंख बचाकर भाग निकली। थोड़ी ही दूर पर एक अर्द्धनिर्मित मकान की ओट में छुप गई।
उधर, मालकिन ने उसे घर में नहीं देखा तो आगंतुक दो युवतियों व एक युवक को आसपास ढूंढने भेजा। इनकी नजर पड़ी, तो वे लोग उसे वापस ले जाने लगे। इस पर बच्ची शोर मचाने लगी। यह देख भीड़ जुट गई।
राहगीर के एक फोन पर पहुंची पुलिस
बच्ची के चेहरे पर पिटाई के निशान, सूजी आंखें और जगह-जगह जलाए जाने के निशान देख एक राहगीर को उस पर जुल्म ढाए जाने का संदेह हुआ, उसने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दे दी।पुलिस थोड़ी ही देर में बताए गए स्थान दानापुर के सगुना मोड़ से खगौल जाने के रास्ते में पीजीएस मोड़ पहुंच गई। पुलिस बच्ची को उसके साथ रही दो युवतियों व युवक के साथ दानापुर थाने लेती गई।
फ्लैट पर लटका मिला ताला
बच्ची की निशानदेही पर पुलिस पीजीएस मोड़ स्थित साईं पैलेस के 1302 नंबर फ्लैट में मालकिन की तलाश में गई, तो बाहर से ताला बंद मिला। आरोपित की पहचान अर्चना कुमारी के रूप में हुई है, उसने साईं पैलेस के निकट ही अपने नाम से शृंगार दुकान खोल रखी है। पति दिलीप कहीं बाहर रहकर हीरे की कारीगरी करता है।थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। आरोपित को ढूंढा जा रहा है। पीड़ित बच्ची मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट की निवासी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।