छठ पूजा के बाद बिहार से वापसी के लिए चल रहीं ये स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों से ट्रेन पकड़कर जल्दी लौट सकेंगे वापस
Chhath Special Trains छठ पूजा के बाद शहरों को जाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं ताकि यात्रियों को आसानी से मंजिल तक पहुंचाया जा सके। रेलवे की ओर से फिलहाल पटना गया मुजफ्फरपुर दरभंगा सहरसा बरौनी आदि स्टेशनों से नई दिल्ली पुणे हावड़ा जबलपुर सहित देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेनें शुरू की गई हैं।
By Niraj KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 20 Nov 2023 10:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। छठ पूजा के बाद शहरों को जाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं ताकि यात्रियों को आसानी से मंजिल तक पहुंचाया जा सके।
रेलवे की ओर से फिलहाल पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, बरौनी आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, पुणे, हावड़ा, जबलपुर सहित देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेनें शुरू की गई हैं। प्रमुख ट्रेनों का संचालन 22 एवं 23 नवंबर को किया जाएगा।
21 नवंबर को चलाई जाने वाली ट्रेन:
सहरसा-पटना,
पटना-सहरसा
कहां से कहां जाएगी ट्रेन
कई ट्रेनों में बर्थ खाली होने का दावा
कई ट्रेनों में अभी भी बर्थ खाली होने का दावा रेलवे की ओर से की जा रही है। यात्री इन ट्रेनों में खाली बर्थ के लिए बुकिंग करा सकते हैं। ट्रेन संख्या : 07004, 02831, 04017, 01422, 01420, 05973, 01706यह भी पढ़ें - Video : ...और मुखिया जी ने खा ली बर्दाश्त वाली गोली, छठ के मौके पर पवन सिंह के गाने पर सजी नर्तकी की महफिल; ठुमके देख मुस्कुराते रहे नेताजी
यह भी पढ़ें - 'उन्हें सिर्फ फरमान जारी करना आता है...', KK Pathak पर भड़के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव; इस बात पर DM को मिला दिया फोन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।