धधक रहा बिहार: कहीं हजार झोपड़ियां जलकर राख, तो कहीं धू-धू कर जल रहे पेड़; चारों ओर त्राहिमाम
Bihar Fire News वैशाली में अगलगी की एक घटना में एक हजार झोपड़ियां जलकर राख हो गई हैं। गुरुवार को प्रदेश में अगलगी की विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई है। पूर्वी चंपारण जिले में आग की लपटों ने एक पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। जमुई जिले के झाझा वन क्षेत्र में लगी आग में सैकड़ों की संख्या में पेड़ झुलस गए हैं।
जागरण टीम, पटना। प्रदेश में अगलगी की विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा में बांसवाड़ी से उठी आग की लपटों ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते करीब 50 घर जल गए।
हादसे में एक दर्जन मवेशियों की भी जलकर मौत
इस दौरान शंभू राम के पुत्र विशाल कुमार (06), छोटू कुमार (04) व बिट्टू कुमार (02) की झुलसने से मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक मवेशी जलकर मर गए।
सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खेत में लगी गेहूं की फसल, घर में रखे सामान सहित करीब 30 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है।
भीषण अग्निकांड में जल कर राख हुआ घर, जली दीवारें
वैशाली में भी झुलस कर अधेड़ की मौत
एसडीओ ने सीओ को पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने का निर्देश दिया। वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र की डीह बुचौली पंचायत अंतर्गत दुलौर गांव में भी अधेड़ जागेश्वर पासवान की झुलस कर मौत हो गई।दुलौर में लगभग एक हजार झोपड़ियां व पक्के मकान जल गए। समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के भरिसो गांव में आग लगने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। उसकी पहचान पृथ्वी लाल यादव की पुत्री नेहा के रूप में हुई।
आग बुझने के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।