Upendra Kushwaha: हार के बाद कुशवाहा करने जा रहे सबसे बड़ी बैठक, पटना में जुटेंगे कई दिग्गज नेता
शाहाबाद-मगध क्षेत्र में एनडीए की हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा पटना में दो दिवसीय बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में उनकी पार्टी के कद्दावर नेता पहुंचेंगे। बैठक का आयोजन पटना में 5 और 6 जुलाई को होगा। आपको यह भी बता दें कि रविवार को भी उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक नेता-कार्यकर्ता एनडीए की मजबूती के लिए काम करे।
राज्य ब्यूरो, पटना। Upendra Kushwaha On NDA राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी का एक-एक नेता-कार्यकर्ता एनडीए की मजबूती के लिए काम करे। वे रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित शाहाबाद एवं मगध प्रमंडल के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने की।
NDA की हार पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान शाहाबाद व मगध क्षेत्र में एनडीए की हुई हार पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एनडीए की हार को गठबंधन की राष्ट्रीय बैठक में उठाने की बात उभर कर सामने आई।अब पांच और छह जुलाई को पटना में मीटिंग
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि पांच और छह जुलाई को पटना में दो दिवसीय राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की जाए।
रविवार की बैठक में अंगद कुशवाहा, जंग बहादुर कुशवाहा, सुभाष चंद्रवंशी, प्रशांत पंकज, रिंकू सोनी समेत दूसरे पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: मुख्य आरोपी का क्या है सम्राट चौधरी से लिंक? RJD ने खोल दिया सबकुछ; नए बयान से मची खलबली
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: राजद का तस्वीरों के साथ बड़ा खुलासा, चिराग पासवान और JDU से जोड़ा संजीव मुखिया का कनेक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।