बिहार: शिक्षक के सुसाइड के बाद उसके मोबाइल पर आया बेंगलुरु वाली महिला का फोन, कहा-फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
बिहार के बेगूसराय में इंग्लिश के एक टीचर ने सुसाइड कर लिया। उसके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। इसी बीच मृतक के मोबाइल पर एक महिला का फोन आया जिसे उठाकर पुलिस चौंक गई।
By Rahul KumarEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2022 02:02 PM (IST)
संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। बिहार के बेगूसराय में एक टीचर ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के रानी गांव में शनिवार की सुबह एक घर के अंदर फंदे से लटक कर शिक्षक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस जब कमरे में पहुंची तो मृत शिक्षक का मोबाइल लगातार रिंग कर रहा था। फोन रिसीव करने पर एक महिला अमीन राय के बारे में पूछताछ करने लगी और बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी। वो बेंगलुरू में रहती है। सुसाइड की बात सुनकर महिला फूट-फूटकर रोने लगी।
फंदे से लटकता मिला शव
उक्त शिक्षक रानी गांव स्थित तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। विद्यालय के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि अमीन राय 22 नवंबर 2021 को तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल रानी में इंग्लिश विषय के शिक्षक के रूप में योगदान दिया था। योगदान के पश्चात गांव में ही एक मकान में किराए पर लेकर रहते थे। शुक्रवार की सुबह विद्यालय संचालन के समय उक्त शिक्षक विद्यालय पहुंचकर काम नहीं करने की इच्छा जताते हुए अवकाश देने का आग्रह किया था। अवकाश मिलते ही वे विद्यालय से करीब 50 मीटर की दूरी पर अपने आवासीय परिसर में चले गए। शनिवार की सुबह देर तक उक्त शिक्षक के विद्यालय नहीं पहुंचने पर कुछ लोग उनके आवास पर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद रहने पर आसपास के लोगों की मौजूदगी में शिक्षक के नाम की पुकार करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ लोगों ने बगल से बांस की सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर आंगन में झांकने पर कमरे के बाहर शिक्षक का शव फंदे से झूलता पाया।
पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
छत से नीचे उतर कर मुख्य दरवाजा खोलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच स्थानीय मुखिया अमरजीत राय, सरपंच सरोज राय सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना बछवाड़ा थाने को दी। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन, एएसआइ उदय कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। इस बीच पुलिस ने उक्त शिक्षक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि अपने उदास जीवन से बिल्कुल परेशान हो चुके हैं। वे थका महसूस कर रहे हैं। कृपया कुछ और सोचने की जरूरत नहीं है। मैं अपनी कहानी खुद से खत्म कर रहा हूं। इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं माना जाए।
पुलिस ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन ने बताया कि शिक्षक के द्वारा खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त की गई है। खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।