Agnipath Scheme Protest: रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यहां मिलेगी आपको मदद
Railway Helpline Number अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बिहार में अब तक तीन ट्रेनों को आग लगा दी गई है।

पटना, जागरण टीम। Railway Helpline Numbers: सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में बिहार में शुरू हुआ विरोध अब उपद्रव का रूप अख्तियार कर लिया है। उपद्रवी रेलवे को अपना साफ्ट टारगेट बना रहे हैं। शुक्रवार की सुबह बिहार में तीन सुपरफास्ट ट्रेनों को उपद्रवियों ने बीच रास्ते में रोककर आग के हवाले कर दिया। बिहार के लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस और समस्तीपुर जिले के अलग-अलग स्टेशनों पर लोहित एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की कई बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया है। कई ट्रेनों पर पथराव हुआ है और सुबह में बिहार से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें जहां-तहां फंसी हैं। रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
ट्रेनों के यात्री परेशान
उपद्रवियों द्वारा आग लगाई गईं ट्रेनों के यात्री आगे की यात्रा कैसे करेंगे? यह अहम सवाल है। विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री लखीसराय स्टेशन पर उतरकर आटो और अन्य वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना होते दिखे। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्री भी सड़क मार्ग के रास्ते अपने घर को रवाना हुए। लेकिन जम्मू तवी और गुवाहाटी के बीच चलने वाली लोहित एक्सप्रेस के यात्री परेशान हैं। यह ट्रेन बिहार से काफी दूर तक जाती है। श्रमीजीवी एक्सप्रेस, पूूूर्वा एक्सप्रेस सहित करीब तीन दर्जन पैसेंजर ट्रेनें अब तक प्रभावित हो चुकी हैं।
- खगड़िया रेल इंक्वायरी - 8252912031
- हाजीपुर रेल इंक्वायरी - 8252912078
- बरौनी इंक्वायरी - 8252912043
- दानापुर कंट्रोल रूम - 9341505327, 9341505326
-
- समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष - 06274232250, 9771428963
- दरभंगा - 9264492779
- सहरसा - 06278223423, 8102919168
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।