Move to Jagran APP

Bihar Air Pollution : बिहार में हवा हुई और जहरीली, 11 शहरों की वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज

बिहार में हवा जहरीली हो गई है। यहां के 11 शहरों की वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज हुई है। दरभंगा में 479 एक्यूआइ रिकार्ड किया गया। वहीं बेतिया में 460 एक्यूआइ तो पटना में 409 एक्यूआइ दर्ज किया गया है।

By Niraj KumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 01 Jan 2023 10:15 PM (IST)
Hero Image
Bihar Air Pollution : बिहार में हवा हुई और जहरीली, 11 शहरों की वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज
पटना, जागरण संवाददाता। बिहार के कई शहरों की हवा और जहरीली हो गई। बदलते मौसम का सीधा प्रभाव प्रदूषण पर देखा जा रहा है। प्रदेश के वातावरण में कोहरे की चादर बनने से नववर्ष के पहले दिन राजधानी समेत राज्य के 11 जिलों की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषण दरभंगा में दर्ज किया गया, वहां पर एक्यूआइ 479 रहा। दूसरे स्थान पर बेतिया रहा, वहां पर 460 एक्यूआइ प्रदूषण रिकार्ड किया गया। पटना का एक्यूआइ 409 रिकार्ड किया गया। पटना सहित प्रदेश के 11 शहरों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। नीरज कुमार की रिपोर्ट...

घने कोहरे के कारण स्थिति हुई खराब

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा. अशोक कुमार घोष का कहना है कि वातावरण में घना कोहरा छाने के बाद प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है। प्रदेश में प्रदूषण की समस्या तो पहले से ही थी, लेकिन वातावरण में घना कोहरा होने के बाद धूलकण एवं गैसें बिखर नहीं पा रही हैं। फिलहाल, प्रदेश के वातावरण में कोहरे की चादर बन गई है, जिससे प्रदूषण की समस्या अत्यंत गंभीर हो गई है। हवा की धीमी गति भी प्रदूषण बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है। हवा तेज होने पर कोहरे की चादर टूट सकती है। इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।

बच्चों में बढ़ रही एलर्जी की समस्या

वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से बच्चों में एलर्जी की समस्या काफी बढ़ गई है। जैसे ही बच्चे धूलकण एवं प्रदूषित गैसों के संपर्क में आते हैँ, वे एलर्जी के शिकार हो जाते हैं। एलर्जी के कारण ही उन्हें बार-बार सर्दी-खांसी हो रही है। एक बार सर्दी-खांसी होने पर जल्दी ठीक नहीं हो पा रही है। लंबे समय तक एलर्जी की समस्या रहने पर दूसरी परेशानी भी बढ़ जा रही है। - डा. राकेश कुमार शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ, पीएमसीएच

400 से ऊपर एक्यूआइ वाले राज्य के प्रमुख शहर

शहर-एक्यूआइ

  • दरभंगा : 479
  • बेतिया : 460
  • समस्तीपुर : 459
  • राजगीर : 455
  • मजफ्फरपुर : 453
  • पूर्णिया : 449
  • कटिहार : 446
  • भागलपुर : 427
  • छपरा : 420
  • बेगूसराय : 414
  • पटना : 409

300-400 एक्यूआइ वाले शहर

शहर- एक्यूआइ

  • आरा : 388
  • गया : 376
  • सासाराम : 374
  • माेतिहारी : 369
  • हाजीपुर : 300
  • किशनगंज : 300

देश में प्रदूषित शहर

शहर-एक्यूआइ

  • गुवाहाटी : 380
  • ग्वालियर : 354
  • मुजफ्फरनगर : 350
  • लुधियाना : 343
  • आसनसोल : 341
  • सूरत : 316
  • चंडीगढ़ : 327

प्रदूषण के मानक

  • 0 से 50 : अच्छा
  • 50 से 100 : संतोषजनक
  • 100 से 200 : मध्यम
  • 200 से 300 : खराब
  • 300 से 400 : बहुत खराब
  • 400 से ऊपर : गंभीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।