Air Pollution Bihar: प्रदेश की हवा फिर हुई खतरनाक, 419 तक पहुंचा भागलपुर का AQI, पटना और बाकी शहरों का ये है हाल
Bihar News वातावरण में नमी बढ़ने के कारण प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है। सोमवार को भागलपुर राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 419 रिकॉर्ड किया गया। पटना का एक्यूआइ भी 351 पहुंच गया। आरा छपरा सासाराम राजगीर सहरसा एवं अररिया में भी प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। मौसम में सुधार होने के बाद प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी।
जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को भागलपुर राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 419 रिकार्ड किया गया। पटना का एक्यूआइ भी 351 पहुंच गया।
आरा, छपरा, सासाराम, राजगीर, सहरसा एवं अररिया में भी प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डीके शुक्ला का कहना है कि वातावरण में नमी बढ़ने के कारण प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है।
उसे नियंत्रित करने के लिए पर्षद की ओर से समुचित कदम उठाए गए हैं। पर्यावरणविदों का कहना है कि मौसम में सुधार होने के बाद प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी।
प्रदूषित स्थलों पर जाने से बचने की जरूरत
राज्य के वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने पर चिकित्सकों ने लोगों को सावधान किया है। पीएमसीएच के हार्ट रोग विशेषज्ञ डा.अशोक कुमार का कहना है कि प्रदूषण के कारण बीपी के मरीजों को परेशानी देखी जा रही है। ऐसे में लोगों को प्रदूषण वाले स्थलों से दूर रहने की जरूरत है। खासकर निर्माण स्थलों से। प्रदूषण के कारण एलर्जी की समस्या भी काफी गंभीर हो गई है।
खतरनाक और सबसे खराब हवा
शहर : प्रदूषण की स्थिति (एक्यूआइ में)
भागलपुर -419सहरसा : 364छपरा : 353पटना : 351अररिया : 339आरा : 336राजगीर : 328सासाराम : 301
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।