Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिवाली से पहले ही बिहार की हवा खराब, पटना सहित प्रदेश की वायु गुणवत्ता का स्तर खतरनाक; AQI 300 के पार

Bihar News दिवाली से पहले ही बिहार की हवा खराब होनी शुरू हो गई थी। अभी तो आलम यह है कि लोगों को सांस संबंधी समस्याएं होने लगी हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर चला गया है जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है। इसमें सुधार करने के लिए खासकर सड़कों की साफ-सफाई समय-समय पर पानी का छिड़काव करना होगा।

By Aysha SheikhEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 10 Nov 2023 11:11 AM (IST)
Hero Image
दिवाली से पहले ही बिहार की हवा खराब, पटना सहित प्रदेश की वायु गुणवत्ता का स्तर खतरनाक

नीरज कुमार, पटना। दिवाली से पहले ही प्रदेश की हवा खराब हो गई है। प्रदेश की हवा में धूलकण की मात्रा इतना ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को सांस संबंधी समस्याएं होने लगी हैं।

राज्य के अधिसंख्य शहरों में प्रदूषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ऊपर चला गया है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है। इस संबंध में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा. डीके शुक्ला का कहना है कि प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण की स्थिति काफी खराब है।

ऐसे में जिला प्रशासन एवं नगर निकायों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए समुचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए खासकर सड़कों की साफ-सफाई, समय-समय पर पानी का छिड़काव करना होगा। निर्माण स्थल पर ग्रीन चादर का उपयोग आवश्यक है।

देश में सबसे खराब स्थिति

  • सोनीपत : 431 एक्यूआई
  • नई दिल्ली : 425 एक्यूआई
  • जिंद : 419 एक्यूआई
  • मुरथल : 417 एक्यूआई
  • फरीदाबाद : 410 एक्यूआई
  • मेरठ : 364 एक्यूआई
  • भिवानी : 355 एक्यूआई
  • रोहतक : 328 एक्यूआई

वायु प्रदूषण के मानक

  • 0 से 50 : अच्छा
  • 51 से 100 : संतोषप्रद
  • 101 से 200 : मध्यम
  • 201 से 300 : खराब
  • 301 से 400 : बहुत खराब
  • 400 से अधिक : गंभीर

ये भी पढ़ें -

बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब हर साल अगस्त में, ये विद्यार्थी नहीं हो सकेंगे शामिल; STET का आयोजन वर्ष में दो बार

Jharkhand Weather: लगातार गिर रहा तापमान, दिवाली के बाद अचानक बदलेगा मौसम; धूप भी होगी बेअसर