Akshaya Tritiya 2024: कल मनेगा अक्षय तृतीया, 300 करोड़ के कारोबार की उम्मीद; रियल स्टेट बाजार भी गर्म
Akshaya Tritiya 2024 अक्षय तृतीया को ले सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ी है। ग्राहकों के लिए सोना चांदी हीरा गहनों की खरीद पर वैल्यू पर छूट के साथ-साथ मेकिंग पर भी छूट दिए जा रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार बाजार बीते वर्ष के अपेक्षा इस बार बेहतर रहेगा। फ्रेजर रोड तनिष्क के उमेश टेकरीवाल ने बताया कि इस बार लाइटवेट स्वर्ण आभूषण पर ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। Akshaya Tritiya Gold Market अक्षय तृतीया शुक्रवार को मनाया जाएगा। परंपरा व मान्यता के अनुसार खरीदारी ग्राहक शुभ मुहूर्त के अनुसार करेंगे। इसके लिए काफी संख्या में बुकिंग भी हो चुके है। राजधानी का आभूषण, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ रियल स्टेट कारोबार भी तैयार है।
इस वर्ष ज्वेलरी बाजार में करीब दो से ढ़ाई सौ करोड़ के कारोबार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व रियल स्टेट क्षेत्र में करीब एक सौ करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। बाजार में ग्राहकों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए आकर्षक आफर दिए गए है।
अक्षय तृतीया को ले सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ी है। ग्राहकों के लिए सोना, चांदी, हीरा गहनों की खरीद पर वैल्यू पर छूट के साथ-साथ मेकिंग पर भी छूट दिए जा रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार बाजार बीते वर्ष के अपेक्षा इस बार बेहतर रहेगा।
फ्रेजर रोड तनिष्क के उमेश टेकरीवाल ने बताया कि इस बार लाइटवेट स्वर्ण आभूषण पर ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ईयररिंग, पेंडेंट, चेन के साथ-साथ आगामी शादी वाले घरों में खूब खरीदारी हो रहे है। इस वर्ष दो सौ करोड़ से अधिक के कारोबार पटना में होने की उम्मीद है।
लाइटवेट की डिमांड अधिक
बाजार में सोने-चांदी के साथ डायमंड ज्वेलरी के खरीद पर आकर्षक आफर दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मेकिंग चार्ज पर भी छूट दिए जा रहे हैं। स्वर्ण आभूषणों के दाम में वृद्धि को देखते हुए लाइटवेट के साथ-साथ 18 कैरेट के आभूषणों के भी डिमांड बढ़ी है।बोरिंग रोड सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका ने बताया कि गोल्ड में बुकिंग पर आठ प्रतिशत मेकिंग किया गया है। इसके अतिरिक्त अभी बुकिंग कराने पर बढ़ते या घटते में जो भी न्यूनतम राशि होगी, उसी के आधार पर बिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजार में पांच ग्राम में नेकलेस सेट, चार ग्राम में मंगलसूत्र, एक-डेढ़ ग्राम में अंगूठी, तीन ग्राम में चेन आदि लोगों को पसंद किए जा रहे है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।