Bihar Weather: सिर्फ दिन नहीं, आज की रात भी भारी, 10 जिलों में वॉर्म नाइट का अलर्ट; दो दिनों में 27 की मौत
Bihar Weather Update बिहार में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए पटना में स्कूल 24 जून तक बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने 10 जिलों में इस साल पहली बार उष्ण रात्रि की चेतावनी जारी की है।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sat, 17 Jun 2023 08:58 AM (IST)
पटना, जागरण संवाददाता। बिहार के उत्तरी भाग को छोड़ पटना समेत शेष जिलों में भीषण गर्मी व लू का कहर जारी है। अगले तीन दिनों तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। राजस्थान से आ रही गर्म हवा, नमी की कमी, बादलों का न बनना आदि कारणों से प्रदेश के दक्षिणी भागों में तपिश चरम पर है। राज्य के अस्पतालों में लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पटना समेत प्रदेश का अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के पास बना रहेगा। भीषण गर्मी को देखते हुए पटना में स्कूल 24 जून तक बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बिहार के 10 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा व शेखपुरा में इस साल पहली बार उष्ण रात्रि (Warm Night) की चेतावनी जारी की है।
वहीं, पटना, नालंदा, शेखपुरा, बांका, बेगूसराय, लखीसराय, खगडि़या व जमुई में भीषण उष्ण लहर का आरेंज अलर्ट है। जहानाबाद, गया, भागलपुर व मुंगेर में उष्ण लहर का येला अलर्ट है। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद व अरवल में भी लू चलेगी।
पाटलिपुत्र गाेलंबर पर स्वयंसेवी संस्था द्वारा लगाए गए पनशाला से पानी लेते लोग
शुक्रवार को 16 लोगों की लू से मौत
इस बीच दो दिनों के दौरान भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 27 पहुंच चुकी है। इनमें शुक्रवार को 16 लोगों की मौत हुई है, जिसमें बांका व अरवल में चार-चार, औरंगाबाद में तीन, भोजपुर में दो तथा जहानाबाद, जमुई व भागलपुर में एक-एक लोगों की मौत लू लगने से हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।