Bihar News : बिहार में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, अलर्ट पर सभी अस्पताल; 24 घंटे ऑन कॉल रहेंगे डॉक्टर
Bihar Health News बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ रहे लू लगने के मामलों को देखते हुए तीसरी एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके तहत सभी अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों को अलर्ट मोड में रखा गया है। इसके साथ ही डॉक्टरों को ऑन कॉल उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है। बता दें प्रदेश में 2 मई तक लू को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।
जासं, पटना। Bihar Health News : भीषण गर्मी व लू से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अभी और तापमान बढ़ने की आशंका है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और सोमवार को तीसरी बार मेडिकल कालेजों व सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी की गई है।
इसमें बचाव के लिए मेडिकल कालेजों से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। सभी सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों को राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र भेजकर व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा है।
इसमें अस्पतालों में जरूरी दवाएं, डेडिकेटेड वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस के अलावा सभी जांच सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया है।
24 घंटे दवा-जांच की व्यवस्था
पत्र में मेडिकल कालेजों समेत सभी सरकारी अस्पतालों को सातो दिन 24 घंटे लू पीड़ितों के लिए दवाएं व जांच की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।अस्पताल आने वाले पीड़ित की हृदय गति, नाड़ी, श्वांस गति के साथ रक्तचाप की नियमित जांच हो। लू पीड़ितों की कंप्लीट ब्लड काउंटिंग, इलेक्ट्रोलाइट्स व ईसीजी के अलावा लिवर-किडनी फंक्शन टेस्ट जरूर कराए जाएं।
डेडिकेटेड वार्ड सुरक्षित रखें तथा सामान्य डाक्टर व चिकित्साकर्मियों के अलावा विशेषज्ञ डाक्टरों को 24 घंटे आनकाल उपलब्ध रहने को कहा जाए। ताकि इमरजेंसी में उन्हें बुलाकर मरीज के उपचार में मदद ली जा सके।आवश्यक दवाओं व उपकरणों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में किया जाए। गर्मी एवं हीटवेब से खासकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती व स्तनपान करने वाली मांओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए। इन्हें स्वास्थ्य संबंधी गंभीर रोगों को सामना करना पड़ सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।