स्क्रीन पर चमक रही अमित लोढ़ा की 'खाकी', IPS बने करण टैकर, बिहार की कहानी में आशुतोष राणा और रवि किशन भी
खाकी द बिहार चैप्टर की कहानी बिहार के आइपीएस अमित लोढ़ा की आपबीती है। राजस्थान की जन्मभूमि से निकलकर बिहार की कर्मभूमि पर कैसे अमित अपनी जाबांजी से इस गैंग को पकड़ते हैं इसकी शानदार कहानी दिखाई गई है।
By Sunil RajEdited By: Akshay PandeyUpdated: Mon, 28 Nov 2022 10:39 PM (IST)
कुमार रजत, पटना : बिहार कैडर के आइपीएस अमित लोढ़ा की कहानी पहले उनकी डायरी से निकलकर किताब के रूप में आई और अब पुस्तक से निकलकर टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर चमक रही है। यहां बात हो रही है, चर्चित वेब सीरीज खाकी : द बिहार चैप्टर की। इस वेब सीरीज की कहानी अमित लोढ़ा की बेस्टसेलर किताब 'बिहार डायरीज' से ली गई है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
वेब सीरीज में अमित लोढ़ा की आपबीती
खाकी : द बिहार चैप्टर की कहानी आइपीएस अमित लोढ़ा की आपबीती है। इसकी कहानी वर्ष 2006 में शुरू होती है, जब बिहार अपराधियों के तांडव से कांप रहा था। महतो गैंग पुलिस-प्रशासन सबके लिए सिरदर्द बना हुआ था। इसी दौरान शेखपुरा में हत्याओं का दौर शुरू हो जाता है, जिसके बाद मुख्यमंत्री को खुद वहां का दौरा करना पड़ता है। बिगड़ती विधि-व्यवस्था को ठीक करने और कुख्यात चंदन को गिरफ्तार करने के लिए आइपीएस अमित लोढ़ा को शेखपुरा भेजा जाता है। राजस्थान की जन्मभूमि से निकलकर बिहार की कर्मभूमि पर कैसे अमित अपनी जाबांजी से इस गैंग को पकड़ते हैं, इसकी शानदार कहानी दिखाई गई है। आइपीएस अमित लोढ़ा के बहाने यह कहानी अपराधियों के चंगुल में फंसे बिहार को निकालने वाली बिहार पुलिस की भी ब्रांडिंग करती है। उस समय के राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक व्यवस्था की भी तस्वीर वेब सीरीज में दिखती है।
करण टैकर ने निभाया अमित का किरदार
खाकी : द बिहार चैप्टर वेब सीरीज का निर्देशन धौनी और बेबी जैसी फिल्मों के निर्देशक नीरज पांडे ने किया है। अमित लोढ़ा का किरदार अभिनेता करण टैकर ने निभाया है। वेब सीरीज में अभिनेता आशुतोष राणा और रवि किशन भी रोचक भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।पहले बननी थी फिल्म, कोरोना ने बदला प्लान
आइपीएस अमित लोढ़ा ने वर्ष 2018 में बिहार डायरीज नाम से किताब लिखी थी, जिस कहानी पर वेब सीरीज बनी है, उस पर पहले फिल्म बननी थी मगर कोरोना के कारण मामला अटक गया। इस बीच ओटीटी प्लेटफार्म की लोकप्रियता के बाद इसे वेब सीरीज के रूप में ही बनाने का निर्णय लिया गया। सात एपिसोड की इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।