Move to Jagran APP

अमित शाह बोले- ऐसी आवाज लगाओ कि कांग्रेस की गोद में बैठे लोगों के हृदय कांप जाएं

Bihar Politics केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जेपी की धरती सिताब दियारा से हुंकार भरने पहुंचे। लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्‍य निशाना नीतीश कुमार और लालू यादव पर रहा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 03:30 PM (IST)
Hero Image
सिताब दियारा के मंच पर अमित शाह और योगी आदित्‍यनाथ। जागरण
राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृृह मंत्री अमित शाह और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार को एक साथ बिहार आए। दोनों नेता लोकनायक जय प्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा में पहुंचे। यह गांव बिहार और उत्‍तर प्रदेश दोनों ही राज्‍यों में बसा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के साथ ही उत्‍तर प्रदेश से भी भाजपा के तमाम बड़े नेता पहुंचे। कार्यक्रम के मंच से भाजपा के तमाम नेताओं ने बिहार में बदलाव का नारा दिया।

कांग्रेस की गोद में बैठे चेलों को कंपा दो

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत ही नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को निशाना बनाते हुए की। इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी आवाज लगाओ कि कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे लोगों का हृदय कांप जाए। 

नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे जेपी का सपना 

योगी आदित्‍यनाथ ने राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय का नाम लेते हुए कहा कि बिहार की जनता लोकतंत्र के प्रति सजग है। उन्‍होंने बिहार से सटे बलिया में स्‍वतंत्रता संग्राम से जुड़े संघर्ष का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जेपी के सपने को साकार करने में जुटी है। 

मंच पर हुआ बड़े नेताओं का स्‍वागत 

अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले सिताब दियारा में बने मंच पर बिहार और उत्तर प्रदेश के बड़े नेतागण का स्वागत हुआ। मंच पर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय आदि मौजूद रहे। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मौजूद रहे। 

यूपी सरकार के मंत्री-सांसद भी पहुंचे 

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी, बलिया के सांसद और जय प्रकाश नारायण ट्रस्ट के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह मस्त भी शामिल हैं। दया शंकर सिंह मूल तौर पर बिहार के ही रहने वाले हैं। उनका गांव बक्‍सर जिले में है, जहां उनके परिवार के कई सदस्‍य रहते हैं। 

17 दिनों में दूसरी बार बिहार में अमित शाह 

महज 17 दिनों के अंतराल पर गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह एक बार फिर बिहार पहुंचे। वे जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जन्मस्थली सिताब दियारा में जेपी की जयंती में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बिहार भाजपा के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए।

भाजपा ने शुरू किया मिशन बिहार 

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से भाजपा ने मिशन बिहार प्रारंभ किया है। मिशन बिहार के अपने अभियान की कड़ी में गृह मंत्री शाह पिछले महीने 23 और 24 को बिहार आए थे। उन्होंने सीमांचल में विशाल रैली भी की। इस दौरान उन्होंने कहा, जरूरत पडऩे पर वे हर महीने बिहार आएंगे।

वाराणसी से हेलीकाप्‍टर के जरिए पहुंचेंगे 

शाह मंगलवार को सिताब दियारा में जेपी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार वे वाराणसी से हेलीकाप्टर के जरिए सीधे सिताब दियारा पहुंचेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी रहेंगे।

अमनौर भी जा सकते हैं अमित शाह 

इधर बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल, नित्यानंद राय भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सिताब दियारा के बाद शाह के छपरा जिला के अमनौर जाने का कार्यक्रम भी है। अमनौर में भाजपा द्वारा आयोजित सहकारिता सम्मेलन में भी शामिल होंगे। 

शाह दौरे से डरी हुई हैं सत्ता लोलुप पार्टियां : अरविंद 

इधर, भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से सत्ता लोलुप पार्टियां डर और घबराहट में जी रही हैं। उन्हें डर है कि शाह कहीं उनकी पोल न खोल दें। अरविंद सिंह ने कहा राजद जेडीयू जैसी पार्टियां जो अपने दल के नेताओं का सम्मान नही कर पाई वे भला जनता का सम्मान कहां से करेंगी।

10 लाख सरकारी नौकरी के मसले पर घेरा 

इसलिए पहली कलम से 10 लाख सरकारी नौकरी का सब्जबाग दिखाकर जनता के साथ विश्वासघात कर धोखा देने का काम किया। नौकरी मांगने पर टीईटी अभ्यर्थियों पर बिहार में लाठी बरसाई गई और उनको अपमानित किया गया।

बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश के आसार, पटना के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिस योजना का काम शुरू, उसका किया शिलान्‍यास 

उन्होंने कहा पूर्व पथ निर्माण मंत्री जिस योजना का शिलान्यास कर चुके थे सिताब दियारा में जिस योजना का कार्य प्रारंभ पूर्व में हो चुका था, सीएम नीतीश कुमार अब उसका फीता काट रहे हैं। उन्होंने कहा शाह के दौर से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की बेचैनी दिखाई दे रही है। 

बिहार में आइपीएस अफसर के ठिकानों पर छापा, पटना और पूर्णिया में एक साथ कार्रवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।