Amitabh-Jaya Anniversary पर जानिए ये खास बात, दोनों का बिहार से कैसा रहा है नाता
Amitabh-Jaya Anniversary अमिताभ बच्चन व जया बच्चन की शादी के 46 साल पूरे हो गए। कम लोग ही जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी कर बचपन बिहार के पटना में बीता है।
By Amit AlokEdited By: Updated: Mon, 03 Jun 2019 10:21 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के विवाह के 46 साल आज पूरे हो गए। अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी (बच्चन) ने 3 जून 1973 को सात फेरे लिए थे। कम लोग ही जानते हैं कि अमिताभ व जया का बिहार से भी नाता रहा है। अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा गोस्वामी का बचपन पटना में बीता है।
पटना में बीता था अमिताभ बच्चन की सास का बचपन अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का बचपन पटना में बीता था। उनकी पढ़ाई पटना में ही हुई थी। भोपाल में अंग्रेजी अखबार ‘स्टेट्समैन’ के संवाददाता तरुण कुमार भादुड़ी से उनकी शादी हुई।
ससुर तरुण भादुड़ी की किताब से प्रेरित अमिताभ की फिल्म 'शोले'
ये वही तरुण भादुड़ी हैं, जिन्होंने चंबल के बीहड़ में डकैतों के साथ रहकर उनके जीवन को समझा था। इसके बाद उन्होंने 'अभिशप्त जंगल' नाम से बंगाली भाषा में एक किताब लिखी थी। अमिताभ बच्चन की चर्चित फिल्म 'शोले' तरुण भादुड़ी की किताब से ही प्रेरित बताई जाती है।
sइंदिरा भादुड़ी से मिलने जाता रहा अमिताभ का परिवार
तरुण भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में रहते थे। उनका निधन 1996 में हो गया। इसके बाद वहां उनकी पत्नी इंदिरा भादुड़ी से मिलने अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार जाता रहा है।अमिताभ के परिवार की सबसे छोटी सदस्य आराध्या (अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी) भी कई बार उनसे मिलने जा चुकी हैं। जया बच्चन भी नवरात्रि के अवसर पर कई बार अपनी मां के पास भोपाल के काली बाड़ी मंदिर में सिंदूर खेलने जा चुकी हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।