Move to Jagran APP

बिहार में चलती ट्रेन से सीआरपीएफ जवान की इंसास राइफल चोरी, सकते में रेल पुलिस

चंबल एक्सप्रेस में सफर कर थे सीआरपीएफ जवान दिनेश माथुर। बिहार के सासाराम में आंख खुली तो राइफल गायब। ट्रेन से नीचे कूद जीआरपी को दी सूचना।

By Rajesh ThakurEdited By: Updated: Fri, 02 Aug 2019 08:06 PM (IST)
Hero Image
बिहार में चलती ट्रेन से सीआरपीएफ जवान की इंसास राइफल चोरी, सकते में रेल पुलिस
रोहतास, जेएनएन। चंबल एक्सप्रेस (12176 डाउन) की एस-5 बोगी में सफर कर रहे सीआरपीएफ जवान दिनेश माथुर को नींद आ गई और चोरों ने उनकी इंसास राइफल को उड़ा ले गए। जैसे ही जवान की नींद खुली तो राइफल नहीं देख सकते में आ गए। वे चलती ट्रेन से कूद गए और सासाराम रेल पुलिस को इसकी जानकारी दी। रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जवान दिनेश माथुर जम्‍मू के रहनेवाले हैं। 

दिनेश माथुर सीआरपीएफ की 190वीं बटालियन के जवान हैं। वे जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारुन गांव के निवासी हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में प्रशिक्षण पूरा कर वे साथी जवानों के साथ लौट रहे थे। झारखंड के चतरा में उनकी तैनाती है। बटालियन के जवान ग्वालियर से चंबल एक्सप्रेस में सवार हुए थे।

दिनेश माथुर ने बताया कि वे जिस बोगी में सवार थे, उसमें उनके छह अन्य साथी भी अपने आर्म्स के साथ यात्रा कर रहे थे। उस बोगी में उनकी ड्यूटी बतौर संतरी थी, यानी कि उन्हें जागते हुए मुस्तैदी से दूसरे जवानों और हथियारों की रखवाली करनी थी, लेकिन वे खुद सो गए। दूसरी बोगी में बटालियन के 13 जवान और थे। किसी को भी चोर की भनक नहीं लगी।

बकौल दिनेश, सासाराम रेलवे स्टेशन पर मेरी नींद खुली। मेरी राइफल गायब थी। उस बोगी के दूसरे यात्रियों ने बताया कि कोई व्यक्ति राइफल लेकर ट्रेन से उतर गया है। इतना सुनते ही मैं ट्रेन से कूद पड़ा और जीआरपी को चोरी की सूचना दी। जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि जवान द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर राइफल की बरामदगी के लिए प्रयास जारी है। चोरों की शिनाख्त की जा रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।