Bihar Politics: 'बिहार को छल के सिवाय आपने कुछ नहीं दिया...', आनन्द माधव ने PM मोदी से पूछे सवाल
मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनन्द माधव ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईएनडीआईए को खूब कोसा और हर बार की तरह झूठ और जुमलों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि उनके झांसे में आकर ही पिछली बार बिहार के लोगों ने 39 सीटें उनके हवाले कर दी थीं। आनन्द ने पीएम मोदी से 10 सवाल भी पूछे।
राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनन्द माधव ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईएनडीआईए को खूब कोसा और हर बार की तरह झूठ और जुमलों की झड़ी लगा दी।
उनके झांसे में आकर ही पिछली बार बिहार के लोगों ने 39 सीटें उनके हवाले की, लेकिन मिला क्या? रोजी-रोजगार के लिए पलायन, चिकित्सा, बेहतर भविष्य व शिक्षा के लिए पलायन।न कोई उद्योग लगा, न बिहार को विशेष दर्जा ही मिला। विशेष पैकेज के नाम पर पहले से ही आवंटित राशि की री-पैकेजिंग हुई। उससे जुड़े काम भी आधे-अधूरे हैं। मोदी से 10 प्रश्न पूछते हुए आनन्द ने कहा कि बिहार को छल के सिवाय कुछ नहीं मिला।
केके पाठक प्रकरण में मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री चुप क्यों- राजेश
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 30 मिनट तक प्रतीक्षा करते रहे, जबकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक उनसे मिलने नहीं पहुंचे। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार की जनता यह सोचने के लिए विवश है कि आखिर पाठक ऐसा क्यों और किसके इशारे पर कर रहे।उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि व्यर्थ के मुद्दों पर लगातार बयानबाजी करने वाले भाजपा कोटे के दोनों उप मुख्यमंत्री (सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा) ऐसे मुद्दों पर क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डर कर चुप हो जाते हैं? मुख्यमंत्री भी कुछ नहीं बोल रहे।
ये भी पढ़ें-यहां तो गुरुजी फर्जी सर्टिफिकेट पर कर रहे थे नौकरी, पड़ गई KK Pathak के विभाग की नजर; फिर क्या हुआBihar Politics: गोपालगंज लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म! मुकेश सहनी ने इस दिग्गज नेता को दिया टिकट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।