आनंद मोहन की रिहाई: सियासी 'गर्मी' घटाने की कवायद तेज, चेतन आनंद करेंगे पूर्व IAS कृष्णैया की पत्नी से मुलाकात
आनंद मोहन के पुत्र और राजद के विधायक चेतन आनंद ने दिवंगत आइएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया और परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलने की इच्छा जाहिर की है। चेतन ने कहा है कि कृष्णैया परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है।
By Dina Nath SahaniEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 26 Apr 2023 10:53 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बीते दो दिन में बिहार में सियासी माहौल में गर्माहट एकाएक बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को इसे लेकर आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है।
वहीं, अब इस मसले को ठंडा करने की कवायद भी तेज हो गई है। इसके तहत आनंद मोहन के पुत्र और राजद के विधायक चेतन आनंद जल्द ही पूर्व आइएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी से मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें कि जेल के नियमों में संशोधन कर आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ करने को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से प्रदेश सरकार पर हमलावर है। वहीं, भाजपा सरकार पर निशाना साधने से बचती नजर आ रही है।
बहारहाल, जानकारी के अनुसार आनंद मोहन के पुत्र और राजद के विधायक चेतन आनंद ने दिवंगत आइएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया और परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलने की इच्छा जाहिर की है।
चेतन ने कहा है कि कृष्णैया परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है। हमारे लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं। अगर उनकी सहमति मिली तो हम पूरे परिवार के साथ उनसे मिलने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे पिता दोषी नहीं हैं। कृष्णैया की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उनका हाथ नहीं है। दूसरे लोग इसके लिए जिम्मेवार हैं। हमलोग कृष्णैया परिवार की पीड़ा समझ रहे हैं।
पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को जेल से रिहाई के लिए कानून में फेरबदल कर दिया।
बिहार में एक दलित और जिम्मेदार अधिकारी की हत्या की गई। इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता, लेकिन उसके दोषी को कानून में फेरबदल कर इस तरीके से रिहा कर दिया जाना कहीं से उचित नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।