Bihar Politics: 'लालू और तेजस्वी यादव को गाली देने...', गृह मंत्री शाह के माफियाओं को उल्टा लटकाने के बयान पर भड़की RJD
राजद ने गृहमंत्री अमित शाह की रैली को निराशा व्यक्त की है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि अमित शाह लालू परिवार को गाली देने के अलावा एक शब्द भी बेरोजगारी महंगाई और रोजगार पर नहीं बोल पाए। राजद प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह ने डबल इंजन सरकार की चर्चा तो की लेकिन इसकी उपलब्धि की चर्चा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं थे।
राज्य ब्यूरो, पटना। राजद ने गृहमंत्री अमित शाह की रैली को निराशाजनक बताया है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि अमित शाह भाषण में लालू, तेजस्वी और उनके परिवार को गाली देने के अलावा एक शब्द भी बेरोजगारी, महंगाई, युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार पर नहीं बोल पाए जो आज की सबसे ज्वलंत और गंभीर समस्या है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह ने डबल इंजन सरकार की चर्चा तो की, लेकिन इसकी क्या उपलब्धि रही इसकी चर्चा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं थे। घोटालों की चर्चा करते समय चुनावी बांड घोटाले को भी भूल गए, जो देश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है।
उल्टा लटकाने की धमकी देने का लगाया आरोप
राजद के एक अन्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार दस साल से युवाओं, किसानों और बेरोजगारों को ठग रही है। बिहार को भाजपा ने बार-बार निराश किया है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछली बार बिहार ने 40 में 39 सीटें दी थी मगर सिर्फ जुमला मिला। इस बार अमित शाह उल्टा लटकाने की धमकी दे रहे हैं। भाजपा को चुनाव में जनता उल्टा लटकाकर सबक सिखाएगी।
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा ईडी, सीबीआइ और आयकर विभाग का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए कर रही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भरोसा खो दिया है। ऐसा लगता है कि उन्हें एहसास हो गया है कि वे पार्टी के लिए वोट नहीं ला पाएंगे। इसलिए वह ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग पर अपना पूरा भरोसा जता रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।