JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ, इन शहरों में हो सकती है परीक्षा
इस वर्ष जेईई एडवांस की परीक्षा लेने की जिम्मेदारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को सौंपी गई है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को दस मई तक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जेईई एडवांस की परीक्षा आगामी 26 मई को देशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जागरण संवाददाता, पटना। JEE Advanced 2024 Registration राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन की परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थी आगामी सात मई तक जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए एनटीए की वेबसाइट पर पारूप जारी कर दिया गया है। इस वर्ष जेईई एडवांस की परीक्षा लेने की जिम्मेदारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास को सौंपी गई है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को दस मई तक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
26 मई को आयोजित होगी परीक्षा
जेईई एडवांस की परीक्षा आगामी 26 मई को देशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा 2.30 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विद्यार्थी को दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा का रिजल्ट नौ जून को एनटीए जारी कर देगा।
बिहार में नौ शहरों में हो सकती एडवांस की परीक्षा
बिहार में जेईई एडवांस की परीक्षा नौ शहरों में हो सकती है। बिहार में पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया एवं सासाराम में परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
ये भी पढ़ें- JEE Main 2024 Topper: किसान के बेटे ने जेईई-मेन में हासिल की शीर्ष रैंक, IIT बांबे में पढ़ने की है चाहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।