Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JNVST 2025: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, नवंबर में होगा फेज-वन का एग्जाम

नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी) 2025 के लिए आवेदन की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ा दी है। वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा में मेंटल एबिलिटी अंक गणित और लैंग्वेज टेस्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। फेज वन की परीक्षा नवंबर में होगी और फेज-टू की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 16 Sep 2024 09:19 PM (IST)
Hero Image
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए 23 सितंबर तक करें आवेदन।

जागरण संवाददाता, पटना। नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी) 2025 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर थी। वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

अगर कोई विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनका जन्म एक मई 2012 से पहले, साथ ही 31 जुलाई 2014 के बाद नहीं हुआ हो। किसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए हेल्प डेस्क नंबर 0120- 2975754 पर विद्यार्थी या उनके अभिवावक संपर्क कर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 50 अंक के 40 प्रश्न मेंटल एबिलिटी से पूछे जाएंगे। इसके अलावा, 25 अंक के 20 प्रश्न अंक गणित के पूछे जाएंगे। लैंग्वेज टेस्ट में 25 अंक के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल मिलाकर 100 अंक के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए कुल दो घंटे का समय दिया जाएगा।

दिव्यांग बच्चों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। फेज वन की परीक्षा नवंबर में होगी। फेज-टू की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। रिजल्ट फरवरी 2025 में जारी किया जाएगा। जो विद्यार्थी 2023-24 में पांचवीं कक्षा का फाइनल दिए है, वे जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी नामांकन 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बी फार्मा में नामांकन के लिए कल से रजिस्ट्रेशन

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने स्नातकोत्तर फार्मेसी नामांकन काउंसलिंग (पीजीपीएसी)-2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एम फार्मा कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 से 24 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन के लिए पोर्टल 25 सितंबर को ओपन रहेगा। रैंक कार्ड और काउंसलिंग कार्यक्रम 27 को जारी किया जाएगा। आफलाइन काउंसलिंग 30 सितंबर से संभावित है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर