Bihar Politics : 'तेजस्वी और तेजप्रताप हिंदू नहीं हैं क्या' JDU के इस सवाल का जवाब दे पाएंगे लालू यादव?
पीएम मोदी ने अपने बिहार दौरे में लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर तीखे तंज कसे थे। इसके जवाब में लालू यादव ने पीएम मोदी के हिंदू होने और उनके परिवार पर ही सवाल उठा दिया। अब जदयू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पूछा है कि वह यह बताएं कि अपने चाचा महावीर यादव के निधन के बाद तेजप्रताप और तेजस्वी ने बाल क्यों नहीं मुड़वाए?
राज्य ब्यूरो, पटना। पीएम मोदी ने अपने बिहार दौरे में लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर तीखे तंज कसे थे। इसके जवाब में लालू यादव ने पटना के गांधी मैदान पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए उनके हिंदू होने और उनके परिवार पर ही सवाल उठा दिया, जिसके बाद सियासी बवाल बवंडर खड़ा हो गया।
भाजपा के तमाम नेता सोशल मीडिया पर अपने हैंडल पर 'मोदी का परिवार' लिखकर प्रधानमंत्री के साथ खड़े दिखाई दिए।
तय करें कि वह हिंदू हैं या नहीं : जदयू
अब जदयू ने लालू यादव से सवाल पूछा है। जदयू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से यह सवाल किया कि वह यह बताएं कि अपने चाचा महावीर यादव के निधन के बाद तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने बाल क्यों नहीं मुड़वाए? क्या दोनों हिंदू नहीं हैं क्या?जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज ने शनिवार को कहा कि लालू प्रसाद हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटते हैं, लेकिन पहले वे तय करें कि वह हिंदू हैं या नहीं?
जदयू ने याद दिलाई भाई के निधन की याद
नीरज ने याद दिलाया कि 26 मार्च 2021 को लालू प्रसाद के सगे बड़े भाई महावीर यादव को निधन हो गया था। तेजप्रताप व तेजस्वी यादव दोनों शव यात्रा में शामिल हुए थे। उनके निधन के बाद सामाजिक मान्यताओं के अनुरूप दोनों भाईयों को अपने बाल मुड़वाने चाहिए थे। पर उन्होंने अपने बाल नहीं मुड़वाए।...तो फिर लालू प्रसाद कैसे हिंदू हैं?
नीरज ने लालू यादव से सवाल किया कि अगर उनके परिवार में बाल मुड़वाने की परंपरा नहीं है तो फिर लालू प्रसाद कैसे हिंदू हैं? अगर वे हिंदू नहीं हैं तो फिर तेजस्वी यादव ने तिरुपति जाकर अपना मुंडन संस्कार कैसे करा लिया?
नीरज ने आगे कहा कि लालू प्रसाद एक तरफ तो हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटते हैं, लेकिन उनके घर में ही हिंदू धर्म की परंपराओं का मखौल उड़ाया जाता है। ऐसे में उन्हें किसी पर सवाल उठाने से पहले इन गंभीर सवालों का जवाब देना चाहिए।यह भी पढ़ें: Bihar News: KK Pathak और राज्यपाल आर्लेकर के बीच फिर ठनी रार! शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं पहुंचे वीसी; अब...
Bihar News: जब चलती कार से उठने लगा धुंआ..., देखते ही देखते आग का गोला बन गई पूरी गाड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।