Bihar Politics: चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी के 4 हिंदू ट्रंपकार्ड, I.N.D.I.A ही नहीं NDA की भी बढ़ी सिरदर्दी!
Lok Sabha Elections 2024 बिहार में किसी गठबंधन में न रहने के बावजूद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम दोनों प्रमुख गठबंधन राजग और आईएनडीआईए के प्रत्याशियों को कुछ सीटों पर परेशान कर रही है। बिहार में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी आठ संसदीय सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चार सीटों पर मुसलमान तो चार पर हिंदू उम्मीदवार हैं।
रमण शुक्ला, पटना। बिहार में किसी गठबंधन में न रहने के बावजूद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) दोनों प्रमुख गठबंधन राजग एवं आइएनडीआइए के उम्मीदवारों को कुछ सीटों पर परेशान कर रही है।
राज्य में आठ संसदीय सीटों पर एआइएमआइएम ने प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। पहले चरण में किशनगंज के बाद सीधे पांचवें, छठें और सातवें चरण में एआइएमआइएम ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज, पाटलिपुत्र और काराकाट जैसी सीट शामिल हैं।
चार सीटों पर हिंदू उम्मीदवार
चार सीटों पर मुसलमान तो चार पर हिंदू उम्मीदवार हैं। ओवैसी ने जिन सीटों पर हिंदू प्रत्याशी दिए हैं उनमें शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज एवं काराकाट हैं।दूसरे उम्मीदवारों के लिए परेशानी पैदा हो या न हो, ओवैसी के उम्मीदवारों की परेशानी इस बात से बढ़ी हुई है कि अधिसंख्य सीटों पर उन्हें वोट काट कर किसी का खेल बिगाड़ने वाला मान लिया गया है। ये उम्मीदवार सीधे मुकाबले में अपने लिए तीसरा कोण भी नहीं बना पा रहे हैं।
शिवहर में राणा रणजीत सिंह दे पाएंगे टक्कर?
शिवहर में राणा रणजीत सिंह बतौर एआइएमआइएम प्रत्याशी अपने दिवंगत पिता सीताराम सिंह की हार का बदला लेने के लिए जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के विरुद्ध ताल ठोक रहे हैं।राणा रणजीत के भाई राणा रणधीर शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन से भाजपा के विधायक हैं। एमआइएम प्रत्याशी को यहां अपने सगे भाई का भी समर्थन नहीं है। रणधीर राजग उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।