बिहार में इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी के इस MLA ने I.N.D.I.A पर बोला करारा हमला
Lok Sabha Elections बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी जारी है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने इस संबंध में बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कई बातें कहीं।
एएनआई, पटना। बिहार में जदयू-भाजपा और राजद के सामने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टी भी चुनावी रण में कूदेगी। पार्टी की ओर से प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया।
बता दें कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहले ही लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर एलान किया था। बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर 11 सीटों के बारे में जानकारी दी।
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम
AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हम बिहार की 40 में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ये सीटें अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, बक्सर, गया और भागलपुर हैं। इन पर हम चुनाव लड़ेंगे।हमने वोटों का बिखराव रोकने की कोशिश की
अख्तरुल ईमान ने यह भी कहा कि बिहार में और राष्ट्रीय स्तर पर हमने वोटों का बिखराव ना हो इसके लिए बड़ी कोशिश की। हमने इसके लिए इंडी गठबंधन में शामिल होने का इरादा किया।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हमारे सीने पर खंजर भी भोंका। हमारे लोग तोड़ लिए गए, लेकिन राष्ट्रहित में, दलितों के हित में जरूरी है कि मैं उनका साथ देता।
हम लोगों ने बड़ी कोशिश की, लेकिन अब भी ढाक के तीन पात हैं। ये सारी पार्टियां ये चाहती हैं कि दलितों का वोट लें, लेकिन इनको कहीं भी प्रतिनिधित्व में हिस्सेदारी ना दें। ये बड़े दुख की बात है।नतीजा ये हो रहा है कि हम लोगों पर दबाव है पार्टी के तमात कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कि हम इतना प्रयास करते हैं, अगर हम इस तरह से विफल हो जाएं तो कैसे क्या होगा?इस वजह से हम लोगों ने बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। चार सीटें इनमें से हमारी सीमांचल की हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सीमांचल की चार सीटें अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज हैं। किशनगंज से मैं घोषित प्रत्याशी भी हूं।कटिहार से चुनाव लड़ने के लिए आदिक हसन का नाम पेश किया गया है। इसके अलावा हम लोग बक्सर, काराकट, मुजफ्फरपुर, गया, उजियारपुर, दरभंगा, भागलपुर जैसी करीब 10-11 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हम लोगों ने जो वहां के प्रत्याशी थे, उनको हैदराबाद से राब्ता करने के लिए कहा है। वहां के जो संगठन प्रमुख हैं, उनसे भी राय लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि दो-चार दिन के अंदर हैदराबाद से राय-मश्विरा होने के बाद प्रत्याशियों का एलान कर दिया जाएगा।घोषणा पत्र पर कही ये बात
घोषणा पत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सत्ता की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं। हम लड़ाई लड़ रहे हैं इस देश में और इस राज्य में शोषित-वंचित वर्गों के लिए। ये बात मैं कल तक कहता था तो मेरी बात में सदाकत (सच्चाई) नजर नहीं आती थी, लेकिन नीतीश कुमार गलती से काम कर गए और अपने जुर्म की दास्तान लिख गए। बिहार में जाति आधारित जो गणना आई है, उसमें खोल-खोलकर बता दिया है कि अगली पंक्ति के लोगों को दो-दो, तीन-तीन, चार-चार गुना मुलाजमत मिली है। दलितों और अख्लियतों को उनके हिस्से से वंचित कर दिया गया है।चाहे 50 हजार की आमदनी हो, चाहे उच्च शिक्षा का मामला हो, चाहे पक्के मकान की बात हो। इन तमाम सामाजिक और आर्थिक पैमानों में दलितों और मुस्लिमों की हालत अत्यंत दयनीय है। इसके साथ अगड़ी जाति के लोग हैं, अगली पंक्ति के जो लोग हैं, हम उनकी भी आवाज उठा रहे हैं।यह भी पढ़ेंPawan Singh: पवन सिंह ने कर लिया फैसला, लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार; मगर किस सीट से?'JDU के खाते में जाएगी ये 'हॉट' सीट...', अटकलों से चढ़ा सियासी पारा, BJP के खफा कार्यकर्ताओं का पटना कूच#WATCH | Bihar: AIMIM MLA Akhtarul Iman says, "...We will contest elections on 11 out of 40 seats in Bihar's Araria, Purnia, Katihar, Kishanganj, Darbhanga, Muzaffarpur, Ujiarpur, Karakat, Buxar, Gaya and Bhagalpur..." pic.twitter.com/rZhynEFntF
— ANI (@ANI) March 13, 2024