Shambhavi Choudhary: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं शांभवी चौधरी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन और डिग्री
Bihar News अपने सगे जीजा अरुण भारती को राजनीति में लॉन्च करने के बाद अब चिराग पासवान जेडीयू के दिग्गज नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को लॉन्च करने जा रहे हैं। शांभवी चौधरी समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं। शांभवी चौधरी पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार हैं। अब वह राजनीति के मैदान में कदम रखने जा रही हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News in Hindi: बिहार सरकार के दिग्गज मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) चुनाव लड़ने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक वह चिराग पासवान की पार्टी की समस्तीपुर लोकसभा सीट से वह चुनाव लड़ने जा रही हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक एलान होना बाकी है।
बीते दिनों शांभवी चौधरी के पति और अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) के दामाद शायन कुणाल ने चिराग पासवान से इसी मुद्दे पर मुलाकात की थी। समस्तीपुर सीट पर फिलहाल उनके चचेरे भाई प्रिंस राज सांसद हैं। प्रिंस राज ने पिता के निधन के बाद उपचुनाव में विजय पाई थी और सांसद बने थे।
तो चलिए आज हम आपलोगों को अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी की क्वालिफिकेशन और उनकी जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं।
कितनी पढ़ी लिखी हैं शांभवी चौधरी
Bihar News: शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई की हैं। इसके अलावा उन्होंने Amity University से Sociology में डॉक्टरेट (Phd) कर रखी हैं। हालांकि, शांभवी चौधरी की फेसबुक प्रोफाइल फिलहाल वेरिफाइड नहीं दिख रही है।
कौन सी जॉब करती हैं शांभवी चौधरी
शांभवी चौधरी फिलहाल पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह स्कूल की सारी जिम्मेदारी देखती हैं। शांभवी चौधरी सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।किशोर कुणाल की बहू हैं शांभवी चौधरी
बता दें कि अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) की बेटी शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू हैं। शांभवी चौधरी की शादी किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल से हुई है।
यह भी पढ़ेंBihar Politics: RJD प्रत्याशी बीमा भारती पड़ीं 'नरम', क्या अब पिघलेगा पप्पू यादव का दिल; छोड़ेंगे पूर्णिया सीट?Pappu Yadav: हाथ से निकला पूर्णिया, अब पप्पू यादव के पास केवल 2 विकल्प; लालू के आगे कांग्रेस हुई लाचार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।