'आप नफरत में इतने अंधे हो गए', CM नीतीश के मंत्री की PM मोदी से मांग, बोले- राम की मूर्ति नहीं; इन्हें नौकरी चाहिए
Bihar Politics बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर गुरुवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने जदयू कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एनसीईआरटी की किताबों में देश का नाम इंडिया की जगह पर भारत पढ़ाने के फैसले और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के बैकलॉग की नौकरी के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संबंध में घोषणा करें।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 26 Oct 2023 05:00 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों में देश का नाम इंडिया की जगह पर भारत पढ़ाने के फैसले पर खिंचाई की। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा (Lord Ram Idol) की स्थापना के दिन प्रधानमंत्री से अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिए नौकरी की घोषण करने की अपील की।
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार व अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
नौकरी की घोषणा करें प्रधानमंत्री
भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा को पुनर्स्थापित किया जाएगा। परंतु इससे कुछ नहीं होगा। इस दिन वह (पीएम) अनुसूचित जाति-जनजाति की नौकरियों (Jobs) के बैकलाग को खत्म करने की घोषणा करें।देश के नाम को लेकर की पोस्ट
इसके अलावा अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने गुरुवार को ही अपने एक्स हैंडल पर एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों में देश का नाम भारत पढ़ाने को लेकर एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि इसे डर नहीं तो और क्या कहा जाए?आप नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि आपको समझ नहीं आ रहा कि भारत ही इंडिया है और इंडिया ही भारत, ये हमारे बच्चों को किसी किताब से पढ़ाने की जरूरत नहीं है, वो जानते हैं और आप से ज्यादा समझते भी हैं!