सावधान! ATM से पैसा निकालते समय मशीन में फंसा युवक का कार्ड, टोलफ्री नंबर पर बात करते ही लगी 50 हजार की चपत
पटना के टीवी टावर बीएच कॉलोनी निवासी डॉ. दीपक कुमार के बैंक खाता से 50 हजार रुपये अवैध निकासी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर सेल और अगमकुआं पुलिस को इस संबंध में सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि भूतनाथ रोड स्थित एसबीआई की एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी की थी। इस दौरान एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया।
By anil kumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 10 Aug 2023 01:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना सिटी: पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के टीवी टावर बीएच कॉलोनी निवासी डॉ. दीपक कुमार के बैंक खाता से 50 हजार रुपये अवैध निकासी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर सेल और अगमकुआं पुलिस को इस संबंध में सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि भूतनाथ रोड स्थित एसबीआई की एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी की थी। इस दौरान एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर बताया गया कि आकर कार्ड निकाल देंगे। आप आधार कार्ड लेकर आइएगा। कुछ ही देर बाद उनके खाता से 50 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गई।
जालसाजों ने महिला के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये
संवाद सहयोगी, दानापुर: जालसाजों ने एक महिला के खाते से एक लाख दो हजार रुपये की निकासी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता सुलतानपुर त्रिमूर्तिनगर निवासी जितेन्द्र कुमार की पत्नी संध्या कुमारी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।जानकारी के अनुसार, जितेन्द्र कुमार की पत्नी संध्या कुमारी का एसबीआई में खाता है। संध्या ने बताया कि जो मोबाइल नंबर खाते से लिंक था उस नंबर को चार-पांच महिना से रिचार्ज नहीं कराया। इस कारण वह सिम कार्ड बंद हो गया।
दो दिन पूर्व बैंक से पैसा निकालने गई तो पता चला कि ऑनलाइन उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से खाते से एक लाख दो हजार रुपये कि निकासी हो चुकी है।
छानबीन में पता चला कि मेरा नंबर किसी मोनू कुमार नाम पर एलाट कर दिया गया गया है। संध्या ने बताया कि चार से आठ अगस्त के बीच पैसे की निकासी की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।