Move to Jagran APP

BPSC Teacher Joining: नवनियुक्त शिक्षक ध्यान दें... CCTV कैमरे में होगी आपकी जांच, फर्जी पाए जाने पर होंगे गिरफ्तार

BPSC TRE 2.0 राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों की जांच अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। वैसे तो यह जांच पहले चरण में योगदान कर चुके एक लाख शिक्षकों की चल रही है। वहीं राज्य में दूसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त होने वाले शिक्षकों की होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को आदेश दिया गया है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 30 Dec 2023 11:04 AM (IST)
Hero Image
बीपीएससी नवनियुक्त शिक्षक की सीसीटीवी कैमरे में होगी जांच (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों की जांच अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। वैसे तो यह जांच पहले चरण में योगदान कर चुके एक लाख शिक्षकों की चल रही है। वहीं राज्य में दूसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त होने वाले शिक्षकों की होगी।

इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को आदेश दिया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों के थंब इंप्रेशन की भी जांच सुनिश्चित की जाएगी। जांच की व्यवस्था जिला मुख्यालय में की जाए।

यदि जांच के दौरान कोई फर्जी शिक्षक पकड़े जाएं तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।  प्रधानाध्यापकों को शिक्षक का करना होगा सत्यापन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने आदेश में कहा है कि सीसाीटीवी कैमरे की निगरानी में होने वाली जांच प्रक्रिया के दौरान संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी मौजूद रहेंगे।

जांच करने वाले पदाधिकारी को प्रधानाध्यापक यह बताएंगे कि ये वही अध्यापक हैं, जो पिछले एक माह से उनके विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। यदि बिहार लोक सेवा आयोग की मशीन में स्टोर थंब इंप्रेशन से संबंधित अध्यापक का थंब इंप्रेशन मेल नहीं खाएगा, तो यह माना जाएगा कि संबंधित शिक्षक फर्जी हैं।

उसके बाद गहन छानबीन कर प्राथमिकी होगी। शिक्षक की गिरफ्तारी भी होगी। थंब इंप्रेशन की जांच विद्यालय अवधि के बाद होगी। प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक थंब इंप्रेशन की जांच कराने अध्यापकों के साथ जाएंगे। शिक्षकों के थंब इंप्रेशन की जांच बीपीएससी के वेंडर की मशीन से होगी।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को एक गलती करनी ही होगी, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं', JDU के इस नेता ने दी नसीहत

Bihar Politics: 'अरे भाई कितनी बार सफाई दें, नहीं मानना है मत मानो', ललन सिंह के इस्तीफे की बात पर भड़के तेजस्वी यादव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।