Ayodhya Ram Mandir: 'चादरपोशी करते हैं तो कभी गुरुद्वारा में मत्था टेकते हैं... अयोध्या जाने से संकोच क्यों?', भाजपा नेता ने नीतीश-लालू को घेरा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राम मंदिर को लेकर विपक्षी नेताओं को घेरा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद यदि सभी आस्थाओं का सम्मान करते हैं कभी चादरपोशी करते हैं और कभी गुरुद्वारा में मत्था टेकने जाते हैं तो उन्हें अयोध्या धाम की यात्रा करने में क्या संकोच होना चाहिए? उन्होंने कहा कि श्रीराम तो सबके हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद दर्शन-पूजन के लिए जब सभी श्रद्धालुओं को स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमंत्रित किया है, तब न किसी को अलग से आमंत्रण की अपेक्षा करनी चाहिए, न इस पर राजनीति होनी चाहिए।
राजद-जदयू के लोगों का दूरी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण
500 साल का संघर्ष
यह भी पढ़ें-'Lalu Yadav: 'झटका नहीं अबकी बार पटका देंगे...', लालू का गजब अंदाज तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखें वीडियोदेहरादून में 14 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार, जेल में रची थी घटना की साजिश; बाहर आते ही पुलिस ने दबोचा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।