Bageshwar Baba: पटना में होटल के सामने लगे बागेश्वर बाबा के पोस्टर फाड़े, यहीं ठहरे हैं धीरेंद्र शास्त्री
Bageshwar Baba कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए महिलाओं ने सुबह से ही पंडाल पर कब्जा कर लिया है। कई पंडालों में उचित व्यवस्था भी नहीं है। कई जगहों पर पंखे भी नहीं चल रही है लेकिन श्रद्दालु गर्मी में भी डटे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Sun, 14 May 2023 12:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार से पटना में हैं। आज उनके प्रवचन का दूसरा दिन है। बागेश्वर बाबा की कथा शाम को होनी है लेकिन बड़ी संख्या में महिलाओं ने रविवार सुबह से ही पंडाल पर कब्जा जमा लिया है।
इधर, पटना के पनाश होटल के समाने लगे बाबा बागेश्वर के पोस्टर फाड़े गए। इसी होटल में बाबा ठहरे हैं। इस मामले में किसी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई है। पोस्टर फाड़ने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।
बता दें कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए भीड़ उमड़ रही है। इधर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था ताक पर है। रविवार सुबह पंडाल के डी ब्लॉक में महिलाओं ने फिर से कब्जा कर लिया।
इस भीषण गर्मी में कुछ ही जगह पंखा चल रहा है। सभी पंडालों में पंखा नहीं चलने से श्रद्धालु गर्मी से परेशान हो रहे हैं। श्रद्धालु अखबार और हाथों से कपड़े झलकर राहत पाने की कोशिश में लगे हैं।
बागेश्वर धाम से पहुंचे मंच संचालक नितेंद्र चौबे ने बताया कि ढाई सौ शौचालय का प्रबंध किया गया है। हालांकि. आज दो लाख से ऊपर श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है। भीड़ के अनुसार स्वयंसेवक की संख्या कम है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए जो जरूरी सुविधाएं हैं, वह अकेले आयोजक की जिम्मेदारी नहीं बल्कि आप सब जिला प्रशासन और सरकार के साथ-साथ पूरे बिहार की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।