Saran Internet Ban: सारण में फिर बढ़ाई गई इंटरनेट सेवा पर रोक, महराजगंज सीट पर वोटिंग को लेकर फैसला
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर होने वाला है। मतदान को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर सारण में इंटरनेट पर रोक की अवधि को बढ़ा दी गई है। अब 25 मई को रात आठ बजे तक इंटरनेट बैन जारी रहेगा। इसके पहले रोक की समयसीमा सुबह पांच बजे तक थी।
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर सारण जिले में इंटरनेट मीडिया पर रोक की अवधि को अब 25 मई को रात आठ बजे तक बढ़ा दिया गया है।
पहले रोक की समयसीमा सुबह पांच बजे तक ही थी। महाराजगंज लोकसभा सीट में सारण का बड़ा क्षेत्र शामिल है। गृह विभाग की विशेष शाखा ने इससे जुड़ा नया आदेश जारी कर दिया है।
यह दूसरी बार है, जब सारण में इंटरनेट मीडिया पर रोक बढ़ाई गई है। सबसे पहले 23 मई तक ही इंटरनेट सेवा बाधित रखने का निर्देश दिया गया था मगर दो दिन पूर्व इस अवधि को बढ़ाकर 25 मई की सुबह पांच बजे तक कर दिया गया था।
अब मतदान समाप्ति के बाद रात आठ बजे तक रोक लगाई गई है। विभागीय आदेश के अनुसार, सारण के डीएम और एसपी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है।रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है कि महाराजगंज में होने वाले चुनाव में सारण के कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट का इस्तेमाल आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार या अफवाह फैलाने में कर सकते हैं। बैंकिंग, रेलवे व अन्य सरकारी इंटरनेट सेवा पर इस रोक का प्रभाव नहीं होगा।
हर बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती
शनिवार को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, शिवहर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसके लिए 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को लगाया गया है।हर बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं।
इस चरण में आधा दर्जन लोकसभा सीटें नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से लगी हैं, जिसको लेकर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है।पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Patna News: पटना जंक्शन पर युवक के ऊपर से गुजर गई वास्को-डी-गामा ट्रेन, बचाओ-बचाओ हुआ शोर तो...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।