Move to Jagran APP

Bihar Crime : बैंककर्मी ने ही ग्राहकों के साथ कर डाला 'खेल', 12 बार में ऐसे लगाया 87 लाख का चूना

Bihar Crime News बिहार के पटना जिले में दानापुर कैंट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां एक बैंक कर्मी ने ही ग्राहकों को लाखों रुपये का चूना लगाया है। अब इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

By Jitendra Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 13 May 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
Bihar Crime: बैंककर्मी ने ही ग्राहकों के साथ कर डाला 'खेल', 12 बार में ऐसे लगाया 87 लाख का चूना
जासं, पटना। Bihar Crime News : बिहार की राजधानी पटना में दानापुर कैंट (Danapur Cantt) स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के उप-शाखा प्रबंधक ने दर्जनों ग्राहकों के खाते से पैसों को पहले दूसरे खाते में और बाद में एक निजी बैंक के अपने खाते में स्थानांतरित कर लिया।

12 बार में उसने 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी (Bank Fraud) की। बैंक के आंतरिक ऑडिट (Internal Audit) में इस जालसाजी (Bank Forgery) का खुलासा हुआ। इसके बाद शाखा प्रबंधक सुदामा प्रसाद गुप्ता ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में उप शाखा प्रबंधक रोहित राज व अमन राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ऐसे किया खेल

अमन राज पटना के सालिमपुर के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, पीएनबी (PNB News) में उप शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात रोहित राज ने कई बार में बैंक के ग्राहकों के खाते से थोड़ी-थोड़ी राशि अमन राज के खाते में स्थानांतरित की थी।

इसके बाद 12 बार में इस धनराशि को रोहित राज ने सगुना मोड़ स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के अपने निजी खाते में स्थानांतरित कर लिए थे। बैंक के ऑडिट में इसका खुलासा होने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए।

इसके बाद शाखा प्रबंधक को दोनों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई में मामला दर्ज कराने को कहा गया था। अब 87 लाख रुपये वापस लेकर बैंक के ग्राहकों के खाते में दोबारा जमा किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Bihar News: 20 दिनों में युवक ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने घर में मचाया कोहराम; फिर ये हुआ...

नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में पकड़ाए SKMC के छात्रों की आंतरिक जांच से हड़कंप, वेबसाइट से हटाए गए इन छात्रों की डिटेल्स

55 साल के दरिंदे की हैवानियत का शिकार हुई 10 वर्षीय मासूम बच्ची, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग

Bihar Crime News: देवरानी-जेठानी के झगड़े में गड़ासा लेकर पहुंचा देवर, धारदार हथियार से काट डाली भाभी की गर्दन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।