BCECE Admission 2024: इंजीनियरिंग, नर्सिंग समेत इन कोर्स में एडमिशन का एक और मौका, जल्दी करें अप्लाई
BCECE Admission 2024 बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 मई थी। इस बढ़ाकर अब 30 मई कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि एक जून है। वहीं दो से तीन मई तक आवेदन सुधार कर सकते हैं। परीक्षा 13 व 14 जुलाई को होगी।
जागरण संवाददाता, पटना। BCECE Admission 2024 बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2024 के परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ा दी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल से 19 मई तक भरा जाना था, अब बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है।
चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि एक जून है। आवेदन में दो से तीन मई तक सुधार कर सकते हैं। परीक्षा 13 व 14 जुलाई को आयोजित होगी। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखे गए हैं। पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे। एडमिट कार्ड 28 जून को जारी होगी।
यहां से कर सकते हैं अप्लाई
बीसीइसीइ-2024 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर आफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलाजी, बैचलर आफ ऑपरेशन टेक्नोलाजी, बैचलर आफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलाजी, बैचलर आफ आप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा।इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कालेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
PM Modi In Patna: इस रूट से न जाएं, कई रास्ते ब्लॉक; बाहर निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक प्लान
Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य ने रूडी से अचानक मांग ली ऐसी चीज, BJP भी हो जाएगी कन्फ्यूज; कहा- मुझे यकीन है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य ने रूडी से अचानक मांग ली ऐसी चीज, BJP भी हो जाएगी कन्फ्यूज; कहा- मुझे यकीन है...