पीएमसीएच इमरजेंसी में अगले माह बढ़ जाएंगे 100 बेड
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) की इमरजेंसी में अगले माह से 100 बेड बढ जाएंगे, तब यह संख्या 200 हो जाएगी।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 25 Dec 2017 10:30 PM (IST)
पटना । पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) की इमरजेंसी में अगले माह से 100 बेड बढ़ जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान में इसके लिए आधारभूत संरचना तैयार की जा रही है। माह के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद उसमें फर्नीचर लगाए जाएंगे।
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दीपक टंडन के अनुसार अगले वर्ष जनवरी में पीएमसीएच की इमरजेंसी में 100 बेड बढ़ने की उम्मीद है। उसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी में 200 बेड हो जाएंगे। वर्तमान में 100 बेड पीएमसीएच की इमरजेंसी में हैं, जबकि प्रतिदिन चार से पांच सौ मरीज आते हैं। अधिकांश मरीजों का जमीन पर लिटाकर इलाज किया जाता है। इमरजेंसी में 200 बेड होने पर मरीजों को काफी राहत मिलेगी। नेत्र बैंक की तैयारी : पीएमसीएच में अगले माह से नेत्र बैंक का निर्माण काम तेज हो जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीएमसीएच में नेत्र बैंक का निर्माण किया जा रहा है। राज्य के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आई-बैंक खोलने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया है।
--------- आइजीआइएमएस के जांच केंद्रों पर लगेंगे कैमरे :
आइजीआइएमएस के जांच केंद्रों पर गड़बड़ी रोकने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही एक्स-रे से लेकर एमआरआइ तक की जांच केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे। अब तक इमरजेंसी एवं वार्डो में कैमरे लगाए गए हैं। 5000 वर्ग फीट में बनेगा नया वार्ड ब्लॉक : आइजीआइएमएस में बनने वाला नया प्राइवेट वार्ड लगभग 5000 वर्ग फीट में बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। नया प्राइवेट वार्ड पुराने वार्ड के उत्तर में होगा। यह कैंटीन के दक्षिण एवं मेडिकल कॉलेज के पूर्व होगा। इस संबंध में सोमवार को अस्पताल के निदेशक ने डॉक्टरों एवं इंजीनियरों के साथ बैठक कर प्लान बनाने का निर्देश दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।