Move to Jagran APP

बेगूसराय में बरात से लौट रही गाड़ी ट्रक से टकराई, सड़क हादसों में दो की मौत; आठ लोग हुए घायल

Begusarai Road Accident बेगूसराय में शादी से लौट रही कार ने ट्रक को मारी टक्‍कर चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोग अलसुबह तीन बजे नेशनल हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा दो सड़क हादसे में दो की मौत आठ घायल

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2022 09:24 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jun 2022 09:24 AM (IST)
बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बेगूसराय, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)- 31 के बेगूसराय-खगड़िया खंड पर गुरुवार की देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक को घायल को पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि शेष घायलों का बेगूसराय सदर अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण निजी अस्पताल ले जाया गया है। पहली घटना जिला मुख्यालय के डायमंड पेट्रोल पंप महमदपुर के समीप की है। जहां कि रात करीब 12 बजे सूजा से मोटरसाइकिल से तिलरथ बारात जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित पिकअप भान ने पीछे से ठोकर मार दिया।

इस हादसे में सूजा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामाशीष साह के पुत्र आलोक कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय के पुत्र बाइक चालक विकास कुमार की हालत गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया, जहां कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा के समीप की है। जहां की तेघड़ा से बारात में शामिल होकर आहोक रजौड़ा लौट रहे बोलेरो ने एनएच फोरलेन के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में रजौड़ा निवासी राजीव झा की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरे हादसे में रजौड़ा निवासी नीरज यादव, पिंटू झा, मुन्ना झा, माधो ठाकुर, जज झा, ब्रजेश झा एवं चिंटू पोद्दार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे परिजन सभी को लेकर निजी अस्पताल चले गए, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है। शुक्रवार की सुबह हुए इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

घायलों ने बताया कि रात में सभी लोग रजौड़ा से तेघड़ा बारात गए थे, बरात में शामिल होने के बाद लौटने के दौरान बोलेरो पर सवार सभी लोगों को नींद आ गई, नींद के कारण अहले सुबह करीब तीन बजे बोलेरो चालक ने ट्रक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने की जोरदार आवाज और चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने सभी को निकाल कर अस्पताल भेजा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.