Bihar News: बेगूसराय नहीं... अब यह जिला बना बिहार का सर्वाधिक प्रदूषित शहर, पटना और आरा की भी हालत खराब
Bihar Newsबिहार में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं वायु प्रदूषण ने लोगों का हाल खराब कर रखा है। प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। एक शहर ऐसा भी है जहां AQI 400 के पार चला गया है। वहीं पटना का भी बुरा हाल है। वातावरण में कोहरे का प्रभाव बढ़ने के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति खराब हो गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। भागलपुर शनिवार को राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 410 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। वहीं, पटना की हवा 307 एक्यूआइ के साथ अत्यंत खराब स्तर पर रही।
राजगीर, छपरा, आरा, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर में वायु प्रदूषण की मात्रा 300 एक्यूआइ के पार रिकार्ड की गई। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के विशेषज्ञों का कहना है वातावरण में कोहरे का प्रभाव बढ़ने के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति खराब हो गई है।
पटना में इको पार्क की स्थिति बेहद खराब
राजधानी में इको पार्क की स्थिति शनिवार को बेहद खराब रही। वहां पर एक्यूआइ की मात्रा 362 रिकार्ड की गई। राजधानी में सबसे कम वायु प्रदूषण पटना सिटी में था। विशेषज्ञों का कहना है कि पटना में निर्माण कार्य ही प्रदूषण का मुख्य कारण है। अगर उसके मानकों का पालन नहीं किया गया तो भविष्य में स्थिति और खराब हो सकती है।राजधानी में प्रदूषण की स्थिति
स्थान : एक्यूआइ
इको पार्क : 362
गांधी मैदान : 360राजवंशी नगर : 309पटना सिटी : 271तारामंडल : 230
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।