Move to Jagran APP

Bihar Politics: जेडीयू के दांव के आगे फेल रहा महागठबंधन, भगवान सिंह कुशवाहा निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित

Bihar News Today विधान परिषद की एक सीट पर हो रहे उप चुनाव के तहत शुक्रवार को पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि पांच जुलाई थी। ऐसे में तय समय दोपहर तीन बजे बाद कुशवाहा विजेता घोषित कर दिए गए। उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

By Raman Shukla Edited By: Sanjeev Kumar Published: Fri, 05 Jul 2024 03:54 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 03:58 PM (IST)
जेडीयू के भगवान सिंह कुशवाहा निर्विरोध चुने गए विधान परिषद के सदस्य (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Political News Today: विधान परिषद की एक सीट पर हो रहे उप चुनाव के तहत शुक्रवार को पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा (Bhagwan Singh Kushwaha)  निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि पांच जुलाई थी।

किसी पार्टी के उम्मीदवार ने नहीं भरा था पर्चा

ऐसे में तय समय दोपहर तीन बजे बाद कुशवाहा विजेता घोषित कर दिए गए। जदयू की ओर से नामांकन कराने वाले कुशवाहा इस सीट के एकमात्र दावेदार थे। कुशवाहा के अलावे किसी ने भी इस पद के लिए पर्चा नहीं भरा था। ऐसे में वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

विधानसभा के सचिव राजकुमार से कुशवाहा ने जीत का प्रमाण पत्र ग्रहण कर लिया। 28 जून 2026 तक कार्यकाल रहेगा।

ये भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: पगड़ी उतारने के बाद सम्राट चौधरी ने पटना में दे दिया बड़ा संदेश, CM नीतीश का भी ले लिया नाम

Bihar Politics: बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर बड़ा अपडेट, दिल्ली से लौटते ही संजय झा ने दी नई जानकारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.