होली स्पेशल: फैंस को 440 वोल्ट झटका देने वाला है अक्षरा सिंह का ‘प्राइवेट रोमांस’ देखें Video
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह का होली स्पेशल सांग का वीडियो वायरल हो रहा है। टिक-टॉक वीडियो वाला होली स्पेशल सांग प्राइवेट रोमांस से अक्षरा ने धूम मचा दी है।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Fri, 28 Feb 2020 08:53 AM (IST)
पटना, जेएनएन। भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह पर होली की खुमारी दिखने लगी है। तभी उन्होंने अपने यूट्यूब अकाउंट अक्षरा सिंह पर होली स्पेशल एक गाना ‘प्राइवेट रोमांस’ जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है –‘ टिक टॉक पर होली मेरा वायरल करा दो’। यूं कह सकते हैं कि अक्षरा का यह गाना उनकी तरह काफी सेंशेसनल है, जो आपको 440 वोल्ट का झटका देने वाला है।
इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने अपने सुरों से सजाया है। यह गाना इस होली भोजपुरी को पसंद करने वाले लोगों के लिए बेहद खास है। इस गाने को लेकर अक्षरा कहती हैं कि ‘प्राइवेट रोमांस’ सभी संगीत प्रेमियों के लिए होली का तोहफा है मेरी ओर से। इस गाने में कई रंग हैं, जिसमें आप सराबोर हो जायेंगे।अक्षरा ने बताया कि मैंने यह गाना बड़े शौक से बनाया है। इसका वीडियो भी शानदार है, जिसे बॉलीवुड टच दिया गया है। दरअसल यह गाना भोजपुरी संगीत, रैप और जोगीरा का कोलिजन है। उम्मीद करती हूं सबों को ये गाना काफी पसंद आएगा।‘
गाने का देखें वीडियो.. https://youtu.be/4NEExr_J3-Mगाना ‘प्राइवेट रोमांस’ इस बात को साबित करता है कि अक्षरा संगीत को लेकर कितनी गजब की समझ रखती हैं। गाने के मीठे बोल, जोरदार रैप और कमाल के डांस स्टेप्स की बदौलत यह वीडियो संगीत प्रेमियों को थिरकने को मजबूर कर देने वाला है। बता दें कि अलबम ‘प्राइवेट रोमांस’ का लिरिक्स संतोष पुरी ने बनाया है और म्यूजिक मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद का है।
इस गाने के डिजिटल हेड विक्की यादव हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा है। अक्षरा सिंह का यह गाना कुछ ही घंटों में 50 हजार व्यूज के करीब है। गाने के धुन आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी। यह गाना चार्ट बस्टर है।बता दें कि अक्षरा के गाने का धमाल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म भी खूब देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘लैला मजनू’ के रिलीज के बाद अक्षरा सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल से गाना ‘कॉल करें क्या’ रिलीज की थी, जिसे भोजपुरी की ऑडियंस ने हाथों हाथ लिया और यह गाना तकरीबन हर दिन मिलियन व्यूज के साथ हिट है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।