Bihar News: बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, नक्सलवाद को बढ़ाने के मामले में दो के खिलाफ चार्जशीट दायर
बिहार में नक्सलवाद को फिर से बढ़ावा देने के मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है। एनआईए विशेष अदालत पटना के समक्ष दायर आरोप पत्र में बिहार के कैमूर जिले के रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ मनोज उर्फ पत्रकार उर्फ नेताजी और राज्य के औरंगाबाद जिले के प्रमोद यादव उर्फ प्रमोद कुमार का नाम शामिल है।
डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) द्वारा बिहार के मगध क्षेत्र में हिंसक नक्सलवाद को पुनर्जीवित करने से संबंधित मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
एनआईए विशेष अदालत पटना के समक्ष दायर आरोप पत्र में बिहार के कैमूर जिले के रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ मनोज उर्फ पत्रकार उर्फ नेताजी और राज्य के औरंगाबाद जिले के प्रमोद यादव उर्फ प्रमोद कुमार का नाम शामिल है। फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच जारी हैं।
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: चिराग के चाचा ने इस बाहुबली नेता पर खेल दिया बड़ा दांव, वोट बैंक पर पड़ेगा असर; अब भतीजे की क्या होगी अगली चाल?National Investigation Agency (NIA) on Friday chargesheeted two accused in the case relating to the revival of violent naxalism in Bihar’s Magadh Zone by the proscribed Naxal organisation, CPI (Maoist). The chargesheet filed before NIA Special Court, Patna, Bihar, names Rohit Rai… pic.twitter.com/7kwsIaNlj1
— ANI (@ANI) February 3, 2024
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य सेवा का मिशन हो रहा ध्वस्त, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगा ताला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।