Move to Jagran APP

सुशील मोदी का शरद पवार पर बड़ा हमला, लालू की तरह महाराष्‍ट्र में दागी मंत्री को बचा रहे NCP सुप्रीमो

बीजेपी के राज्‍यभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर बड़ा हमला किया है। उन्‍होंने कहा है कि जिस तरह महागठबंधन की सरकार में लालू प्रसाद यादव ने अपने दागी मंत्री को बचाना चाहा था वैसे ही पवार महाराष्‍ट्र में कर रहे हैं।

By Amit AlokEdited By: Updated: Tue, 23 Mar 2021 02:44 PM (IST)
Hero Image
सुशील मोदी एवं शरद पवार। फाइल तस्‍वीरें।
पटना, स्‍टेट ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्‍यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) पर बड़ा हमला किया है। कहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बेमेल गठबंधन की सरकार में शामिल एनसीपी कोटे के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर जब पुलिस कमिश्नर ने 100 करोड़ रुपये की नाजायज वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया, तब संबंधित मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए था। इसके विपरीत शरद पवार दागी मंत्री का बचाव कर रहे हैं और कांग्रेस (Congress) मूक दर्शक बनी है। बिहार में ठीक ऐसा ही महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार के दौरान राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने किया था। यही काम आज शरद पवार महाराष्‍ट्र में कर रहे हैं।

सीएम नीतीश ने तब कायम की थी मिसाल

सुशील मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि 2017 में बिहार की महागठबंधन सरकार के समय तत्कालीन उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मॉल-मिट्टी-जमीन घोटाले में आरोपित होने और इस्तीफा नहीं देने से वैसी ही परिस्थिति बनी थी, जैसी आज महाराष्ट्र में अनिल देशमुख के चलते पैदा हुई है। तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सरकार का इस्तीफा सौंप कर मिसाल कायम की थी।

लालू यादव का इतिहास दुहरा रहे शरद पवार

उन्होंने कहा है कि तब बिहार की महागठबंधन सरकार में दागी मंत्री के इस्तीफे की मांग को ठुकरा कर जो हठ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिखाया था, वही रुख आज एनसीपी प्रमुख पवार अपना रहे हैं।  उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को यदि बाला साहब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की प्रतिष्ठा का जरा भी ख्याल हो और वे शिवसेना (Shiv Sena) को सम्पूर्ण कांग्रेसीकरण से बचाना चाहते हैं तो उन्हें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की तरह तुरंत अपनी सरकार का इस्तीफा देना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।