Move to Jagran APP

बड़ी खुशखबरी: बिहार में अगले महीने से शुरू हो जाएगी 34 हजार शिक्षकों की बहाली, जानिए

बिहार में अगले महीने से पंचायतों में अपग्रेड किए गए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 34 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Mon, 27 Apr 2020 11:19 PM (IST)
Hero Image
बड़ी खुशखबरी: बिहार में अगले महीने से शुरू हो जाएगी 34 हजार शिक्षकों की बहाली, जानिए
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विभिन्न पंचायतों में अपग्रेड किए गए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब 34 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अगले माह में शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। नियुक्ति प्रक्रिया का शिड्यूल तय करने में विभाग जुट गया है। 

शिक्षा विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 33 हजार 916 नए शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को लेकर शिड्यूल तय किया जा रहा है। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने से पहले 2950 अपग्रेड माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सुनिश्चित कर लेने  का फैसला लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षकों की यह बहाली पहले से हो रही शिक्षकों की नियुक्ति के अतिरिक्त होगी। ङ्क्षहदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भूगोल, संस्कृत और अर्थशास्त्र आदि विषयों में योग्य शिक्षकों की बहाली होगी।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के मुताबिक विभिन्न पंचायतों में अपग्रेड किए गए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 33 हजार 916 पद सृजित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक हजार कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। नियोजन इकाइयों के माध्यम से शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई है। 

ये रहेगी योग्यता

बीएड के अलावा एसटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक। कंप्यूटर शिक्षक के अभ्यर्थी के लिए कंप्यूटर विषय में पीजी डिप्लोमा या एमसीए समेत एसटीईटी पास होना जरूरी। कंप्यूटर शिक्षक पद पर बहाली के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं होगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।