Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar: राज्य में स्थापित किए जाएंगे 11 मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया में इसी साल एमबीबीएस की पढ़ाई होगी शुरू

Bihar प्रदेश सरकार बिहार के 11 जिलों में मेडिकल कालेज अस्पतालों की स्थापना करेगी। 11 मेडिकल कालेज अस्पतालों में से पूर्णिया मेडिकल कालेज में इस वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ होगी। वहीं सीतामढ़ी झंझारपुर सीवान समस्तीपुर सारण बक्सर जमुई बेगूसराय वैशाली और भोजपुर में नए मेडिकल कालेज अस्पताल बनाए जाएंगे।

By Sunil RajEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 27 Feb 2023 11:50 PM (IST)
Hero Image
प्रदेश सरकार बिहार के 11 जिलों में मेडिकल कालेज अस्पतालों की स्थापना करेगी।

राज्य ब्यूरो, पटना: प्रदेश सरकार बिहार के 11 जिलों में मेडिकल कालेज अस्पतालों की स्थापना करेगी। 11 मेडिकल कालेज अस्पतालों में से पूर्णिया मेडिकल कालेज में इस वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ होगी।

वहीं, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सीवान, समस्तीपुर, सारण, बक्सर, जमुई, बेगूसराय, वैशाली और भोजपुर में नए मेडिकल कालेज, अस्पताल बनाए जाएंगे। इन पर काम प्रारंभ भी हो चुका है।

योजना पर 1754.99 करोड़ रुपये होंगे खर्च 

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और आधारभूत संरचना विकास के लिए 243 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच स्वास्थ्य उप केंद्र, 136 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 1397 स्वास्थ्य संस्थान स्थापित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है। इस योजना पर 1754.99 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

13572 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से हुई मदद  

2021-22 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 5373 प्रत्याशियों का चयन किया गया है। इनमें 2444 स्टाफ नर्स, 865 एएनएम, 120 पूर्ण कालिक चिकित्सा पदाधिकारी, 69 अंशकालिक चिकित्सा अधिकारी, 68 प्रखंड समुदाय प्रेरक, 39 प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, 1537 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार, 2021-22 में जनवरी तक मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 13572 लाभार्थियों के लिए 119.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें