Move to Jagran APP

Bihar News: बिजली सप्लाई करेंगे किसान, खेतों में लगेंगे सोलर पावर प्लांट; विद्युत कंपनी से होगा एग्रीमेंट

बिजली कंपनी ने यह निविदा निकाली थी कि जो किसान अपनी जमीन पर सोलर ऊर्जा प्लांट लगाना चाहते हैं वह इसके लिए निविदा करें। जमीन उनकी रहेगी और निविदा के माध्यम से सोलर पावर प्लांट लगाने वाली कंपनी भी तय होगी। किसानों और सोलर पावर प्लांट लगाने वाली कंपनी के बीच करार होगा। किसानों को जमीन की एवज में राशि तो मिलेगी ही इसके साथ ही अन्य लाभ भी होंगे।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 23 Aug 2024 02:22 PM (IST)
Hero Image
अन्नदाता को ऊर्जा प्रदाता बनाने की योजना में 27 कंपनियां आगे आयीं।
राज्य ब्यूरो, पटना। अन्नदाता अब बनेंगे ऊर्जा प्रदाता। किसानों को ऊर्जा प्रदाता बनाने की कवायद के तहत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली 27 कंपनियों ने दिलचस्पी ली है। इस योजना के माध्यम से किसानों के लिए बने एग्रीकल्चर फीडर को बिजली उपलब्ध करायी जाएगी।

किसानों की जमीन पर बनना है सोलर पावर प्लांट

सोलर पावर प्लांट लगाने की यह योजना मुख्य रूप से किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य है। बिजली कंपनी ने यह निविदा निकाली थी कि जो किसान अपनी जमीन पर सोलर ऊर्जा प्लांट लगाना चाहते हैं वह इसके लिए निविदा करें।

जमीन उनकी रहेगी और निविदा के माध्यम से सोलर पावर प्लांट लगाने वाली कंपनी भी तय होगी। इसके माध्यम से किसानों और सोलर पावर प्लांट लगाने वाली कंपनी के बीच करार होगा। करार के तहत किसानों को जमीन देने के एवज में राशि तो मिलेगी ही इसके साथ ही अन्य लाभ भी होंगे।

सोलर पावर प्लांट ग्रिड कनेक्टेड होगा। यानी संबंधित एग्रीकल्चर फीडर द्वारा उपयोग के बाद की बिजली का उपयोग बिजली कंपनी कर लेगी और उसकी जो राशि मिलेगी उसमें किसानों का भी एक हिस्सा होगा।

1.60 लाख पंप के लिए की गयी थी निविदा

बिजली कंपनी ने 1.60 लाख पंप के लिए निविदा की थी। एक एग्रीकल्चर फीडर में आम तौर पर 10 से 15 पंप रहते हैं।

सौर ऊर्जा कंपनियों का फायदा

सौर ऊर्जा कंपनियों को इस योजना का फायदा यह है कि उन्हें एक मेगावाट की इकाई पर 1.05 करोड़ रुपए की सब्सिडी केंद्र से तथा 45 लाख रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार से मिलनी है। एक मेगावाट की इकाई स्थापित करने की लागत लगभग पांच करोड़ रुपए है।

निविदा खुलने के बाद एग्रीमेंट और प्रति यूनिट दर तय होगा

बिजली कंपनी के संबंधित अधिकारी ने बताया कि निविदा खुलने के बाद किसान और सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने आयी कंपनी के बीच करार होगा। संबंधित कंपनी द्वारा किस दर पर प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करायी जाएगी इस बारे में एक प्रस्ताव बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग को जाएगा। आयोग के स्तर पर ही दर तय किया जाएगा।

एग्रीकल्चर फीडर के समीप ही लगेगी सोलर ऊर्जा इकाई

इस योजना के तहत यह व्यवस्था की गयी है कि सोलर ऊर्जा उत्पादन इकाई को एग्रीकल्चर फीडर के समीप ही लगाया जाएगा। विद्युत उपकेंद्र से भी बहुत अधिक दूरी नहीं होगी। किसानों को यह फायदा होगा कि उन्हें स्थायी तौर पर सिंचाई के लिए अलग सिस्टम से बिजली उपलब्ध हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Education Department: अब मदरसों को शिक्षा विभाग ने दिया नया निर्देश, 31 अगस्त तक का मिला अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें- बिहार में 10 IAS अफसरों को मिली पोस्टिंग, गौरव कुमार पटना सदर और मुजफ्फरपुर पश्चिमी की SDO बनीं श्रेया श्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।