Move to Jagran APP

Bihar Transfer Posting: बिहार में 54 जेल अधिकारियों का तबादला, 35 काराधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदले

बिहार सरकार के गृह विभाग (कारा) ने शुक्रवार को राज्य में तबादला एक्सप्रेस चला दी है। विभाग ने एक झटके में 54 जेल अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। इसी के साथ गृह विभाग ने आदर्श केंद्रीय कारा बेउर समेत 35 कारा अधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदल दिए हैं। सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है।

By Rajat Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 28 Jun 2024 08:34 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 08:34 PM (IST)
बिहार में 54 जेल अधिकारियों का तबादला (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। गृह विभाग (कारा) ने 54 जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें आदर्श केंद्रीय कारा बेउर समेत 35 कारा अधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदल गए हैं। बेउर जेल के अधीक्षक रहे जितेंद्र कुमार और बक्सर केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार को सहायक कारा महानिरीक्षक (क्षेत्र) बनाया गया है।

विधु कुमार को आदर्श केंद्रीय कारा बेउर, मनोज कुमार को पूर्णिया, अरुण पासवान को गया, राजीव कुमार झा को भागलपुर, विजय कुमार अरोड़ा को मोतिहारी और ज्ञानिता गौरव को केंद्रीय कारा बक्सर का नया अधीक्षक बनाया गया है।

लालबाबू सिंह को शेखपूरा जेल में अधीक्षक की जिम्मेदारी

इसके अलावा लालबाबू सिंह को शेखपुरा, प्रभात कुमार को फुलवारीशरीफ, संजय कुमार को मधेपुरा, राकेश कुमार को शिवहर, संजीव कुमार को जमुई, दीपक कुमार को औरंगाबाद, जवाहर लाल को किशनगंज, सुजीत राय को सासाराम, सुजीत झा को अररिया, मोतीलाल को सुपौल, देवाशीष को सिवान, अभिषेक को बिहारशरीफ, रामधार सिंह को लखीसराय, रूपक कुमार को वैशाली और आशीष रंजन को बांका मंडल कारा में अधीक्षक की नई जिम्मेदारी दी गई है।

धीरज को बेनीपट्टी, तारिक अनवर को बिक्रमगंज, अनिल को दानापुर, अरविंद कुमार को रोसड़ा, त्रिभुवन सिंह को दलसिंहसराय, राकेश कुमार सिंह को झंझारपुर, सतीश कुमार को शरेघाटी और अशोक कुमार को हिलसा उपकारा में प्रतिनियुक्त किया गया है।

वहीं, बबीता को बक्सर महिला मंडल कारा का अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा राजेश कुमार को गया, अजय कुमार एवं सुशील कुमार गुप्ता को बेउर, रामेश्वर राउत को भागलपुर, अमर सत्यम को मुजफ्फरपुर, संदीप कुमार वर्मा को बक्सर और सुधीर शर्मा को पूर्णिाय केंद्रीय कारा का नया उपाधीक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- IAS S Siddharth ने केके पाठक को छोड़ा पीछे, सड़क पर गाड़ी रोककर चेक करने लगे होमवर्क; चौंक गए बच्चे

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: पेपर लीक की कड़ियां जोड़ रही CBI, क्या चिंटू और मुकेश करेंगे बड़ा खुलासा?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.