Move to Jagran APP

Bihar 5th Phase Voting Percentage: बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान, जानें कितने फिसदी पड़े वोट

सोमवार को बिहार में पांचवें चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर मधुबनी सीतामढ़ी सारण हाजीपुर में मतदान हुआ। इस बार भी पिछले चार चरणों की तरह मतदान प्रतिशत में कोई नया रिकॉर्ड नहीं बन पाया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रयासों और राजनीतिक दलों की अतिशय सक्रियता के बावजूद पांचों संसदीय क्षेत्रों में औसतन ही मतदान हुआ।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 20 May 2024 08:43 PM (IST)Updated: Mon, 20 May 2024 08:51 PM (IST)
बिहार में 5 सीटों पर संपन्न हुआ मतदान (File Photo)

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar 5th Phase Voting Percentage पांचवें चरण के तहत सोमवार को पांच संसदीय क्षेत्रों (मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर) में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

निर्वाचन आयोग के तमाम प्रयासों और राजनीतिक दलों की अतिशय सक्रियता के बावजूद पिछले चार चरणों की तरह इस बार भी मतदान प्रतिशत में कोई नया रिकार्ड नहीं बना।

इन पांचों संसदीय क्षेत्रों में औसतन 55.85 प्रतिशत वोट पड़े, जो 2019 से 01.22 प्रतिशत कम है। पिछली बार इन्हीं क्षेत्रों में औसतन 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछली बार की तरह इस बार भी सर्वाधिक (58.10 प्रतिशत) वोट मुजफ्फरपुर में पड़े और सबसे कम (52.20 प्रतिशत) मधुबनी में।

80 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया

सारण में पिछले दो चुनावों से विजयी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य से रहा। हाजीपुर में रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान राजद के शिवचंद्र राम से इस सीट पर परिवार और पार्टी की प्रतिष्ठा बचाने के लिए जूझे हैं।

मुजफ्फरपुर में आमने-सामने के लड़ाके पिछली बार वाले ही हैं, लेकिन पाला बदलकर। भाजपा से लगातार दो चुनाव जीत चुके अजय निषाद इस बार कांग्रेस का हाथ थाम मैदान में उतरे हैं। पिछली बार उनसे संघर्ष करने वाले वीआइपी के राजभूषण निषाद भाजपा के प्रत्याशी हैं।

इस बार का यह इकलौता उदाहरण है, जहां मुकाबले के प्रत्याशी पुराने हैं, लेकिन पार्टियां बदली हुई। सांसद रहे राजद के अर्जुन राय से सीतामढ़ी में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के लिए संसदीय चुनाव में मुकाबले का पहला अनुभव रहा।

इतने मतदाता थे इस चरण में

मधुबनी में राजद के अली अशरफ फातमी से भाजपा सांसद अशोक यादव की भिड़ंत का परिणाम चार जून को मिलना है। इस चरण में 9511186 निर्वाचक थे। उनमें 4511259 महिलाएं थीं और तीन सौ मंगलामुखी। शेष पुरुष थे। 18378 सेवा-निर्वाचकों में महिलाओं की संख्या 1103 थी। कुल 9436 केंद्रों पर मतदान हुआ।

मधुबनी में 1939, सीतामढ़ी में 1932, हाजीपुर में 1917, मुजफ्फरपुर में 1869 और सारण में 1776 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। इनमें 1214 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में रहे और शेष 8219 ग्रामीण क्षेत्रों में।

33 मतदान केंद्र महिलाओं और 30 दिव्यांग-जनों द्वारा संचालित किए गए। 27 आदर्श मतदान केंद्र रहे। 4808 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग हुई।

दो केंद्रों पर कतरा गए मतदान से

विकास की अपेक्षा पूरी नहीं होने से मुजफ्फरपुर में दो केंद्रों पर जनता मतदान से कतरा गई। गायघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 140 और औराई में 13 नंबर मतदान केंद्र पर ऐसी नौबत आई।

दरभंगा जिला में 281, वैशाली में 437, सीतामढ़ी में 405, मधुबनी में 507, सारण में 453 और मुजफ्फरपुर में 324 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त कमरा अथवा शेड की व्यवस्था नहीं थी। उन केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा शामियाने की व्यवस्था की गई।

115 शिकायतें और नकदी-शराब की जब्ती 

मतदान के दौरान कुल 115 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समय से निदान कर दिया गया। पांचवें चरण के संसदीय क्षेत्रों से 2.07 करोड़ नकदी की जब्ती हुई है। इसके अलावा दो लाख 11 हजार 779 लीटर शराब भी जब्त हुई। उसका मूल्य 4.49 करोड़ आंका गया है।

संसदीय क्षेत्र: प्रत्याशियों की संख्या

मुजफ्फरपुर : 26

सीतामढ़ी : 14

सारण : 14

हाजीपुर : 14

मधुबनी : 12

संसदीय क्षेत्र: 2004 : 2009 : 2014 : 2019 : 2024

मुजफ्फरपुर : 68.16 : 46.41 : 61.17 : 67.17 : 58.10

सीतामढ़ी : 60.55 : 42.54 : 57.18 : 59.32 : 57.55

सारण : 42.90 : 45.81 : 56.12 : 56.60 : 54.50

हाजीपुर : 63.41 : 41.83 : 54.91 : 55.26 : 56.84

मधुबनी : 59.19 : 39.83 : 52.86 : 53.81 : 52.20

(नोट : 2024 के आंकड़े पुनरीक्षित हो सकते हैं)


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.