Move to Jagran APP

Pollution in Bihar: प्रदेश की हवा देश में सबसे प्रदूषित, 5 शहरों में वायु की गुणवत्ता सामान्य से आठ गुना खराब

राजधानी पटना समेत बिहार के बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान समय में बिहार की हवा देश के बड़े औद्योगिक शहरों की तुलना में सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मुजफ्फरपुर सिवान दरभंगा कटिहार सहित कई जिलों में हवा जहरीली हो गई है।

By Jitendra KumarEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 18 Dec 2022 04:12 PM (IST)
Hero Image
बिहार की हवा देश में सबसे प्रदूषित, पांच शहरों में सामान्य से आठ गुना खराब वायु की गुणवत्ता
पटना, जागरण संवाददाता। वायु प्रदूषण मानव जीवन का ऐसा शत्रु बन रहा है, जिसे लोग देख नहीं पाते हैं। राजधानी पटना में कभी लोग बगीचे में आकर पेड़ गिनते थे। अब पेड़ नहीं सांसे गिन रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार की हवा देश के बड़े औद्योगिक शहरों की तुलना में सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। वायु में पीएम 2.5 का स्तर प्रति घनमीटर 40 से 60 माइक्रोग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन मानक से सात गुना खराब हवा पटना सहित प्रदेश के शहरों की हो गई है। वायु प्रदूषण के कारण कितनी मौतें हो रही है किसी स्तर पर प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं है। वैसे चिकित्सा जगत में फेफड़े और अस्थमा की बीमारी से मरने वाले औसत आठ में दो लोग प्रदूषित हवा वजह मानते हैं।

पटना में वायु प्रदूषण की पांच प्रमुख कारण सामने आए हैं। वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने परिवहन विभाग, खनन विभाग, नगर निगम, पर्यावरण एवं वन विभाग के अलावा राज्य प्रदूषण पर्षद को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। धरातल पर जिम्मेदार प्राधिकार का कोई प्लान धरातल पर नहीं उतर पाया है।

वायु प्रदूषण की वजहें 

1. पटना शहर के उत्तरी हिस्से में औसत चार किलोमीटर तक गंगा नदी फैली रेत है।

2. नगर निगम क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस कार्य स्थल जहां सतत पानी का छिड़काव नहीं होना।

3. खुले में कचरे को जलाने, लकड़ी और कोयले पर खाना बनाने पर कोई नियंत्रण नहीं।

4. रोक के बाद भी 15 साल पुरानी खटारा गाड़ियों का सड़क पर दौड़ना जारी है।

5. बड़े-छोटे नाले का कचरा निकालकर सड़क पर छोड़ने की आदत में सुधार नहीं।

6. बिना ग्रीन चादर से ढके पुराने मकान को तोड़ने और निर्माण कार्य जारी रखना।

7. ट्रक-टैक्टर पर बिना ढके कचरा, बालू-मिट्टी की ढुलाई कार्य पर रोक का इंतजाम।

8. जैव चिकित्सा अपशिष्ट का संग्रह नहीं कर यत्र-तत्र जला देना

वायु प्रदूषण रोकने का उपाय और जिम्मेदार प्राधिकार

1. गंगा किनारे गंगा के रेत पर पौधा रोपण - जिम्मेदार पर्यावरण एवं वन विभाग

2. निर्माण और विध्वंस कार्य स्थल पर पानी छिड़काव - नगर निगम बेफिक्र

3. खुले में कचरा, कोयला व लकड़ी पर खाना बनाना - नगर निगम विफल

4. खटारा गाड़ियों के बीच नई गाड़ियों की भीड़ - परिवहन विभाग मौन

5. नाले का कचरा निकालकर निष्पादन नहीं - नगर निगम नहीं कर रहा अमल

6. निर्माण एजेंसी पर नियंत्रण नहीं नहीं लगा रहा - नगर निगम की जिम्मेदारी

7. बिना ढके कचरा, गिट्टी बालू ढुलाई जारी - पुलिस, प्रशासन व परिवहन जिम्मेदार

8. जैव चिकित्साा अपशिष्ट का निपटारा - प्रदूषण बोर्ड की जिम्मेदारी

बिहार के शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर

पटना - 399

मुजफ्फरपुर - 388

सिवान - 437

दरभंगा - 445

बेगूसराय - 445

पूर्णिया - 429

कटिहार - 445

देश के बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता 

गुरूग्राम - 314

नई दिल्ली - 316

कानपुर - 198

लुधियाना - 322

लखनऊ - 261

Bihar New DGP : शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने वाले राजविंदर सिंह भट्टी होंगे नए डीजीपी, 1990 बैच के हैं IPS अफसर

Bihar Weather: आधा दिसबंर बीतने के बाद ठंड ने पकड़ी रफ्तार, शाम ढ़लते ही बढ़ रही कनकनी; गया में सबसे अधिक ठंड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।